ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, तीन लोग गिरफ्तार

देवास। पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले फीमेल और मेल नर्स को गिरफ्तार किया। दोनों इंजेक्शन महंगे दामों में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपितों से तीन इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। नर्स ने पांच दिन पहले ही एक मेडिकल संचालक को भी पांच इंजेक्शन बेचे थे। पुलिस ने मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार किया है। एसपी डा. शिवदयालसिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

एसपी सिंह ने बताया कि कालाबाजारी को लेकर सूचना मिली थी। इस पर सीएसपी विवेकसिंह चौहान व उप पुलिस अधीक्षक किरणकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमरावसिंह की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने सोनकच्छ के ग्राम बारोली की निवासी 20 वर्षीय नर्स पूजा पुत्री देवीसिंह कलासिया (हाल मुकाम राजाराम नगर) और मेंढकीचक निवासी 20 वर्षीय अंकित पुत्र राजाराम पटेल को इंजेक्शन बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

दोनों प्राइम हास्पिटल में काम करते हैं। आरोपित 27 हजार में एक इंजेक्शन बेच रहे थे। इस दौरान पुलिस ने इन्हें धरदबोचा। आरोपितों ने पांच दिन पहले फायदा मेडिकल स्टोर के संचालक रुद्र पुत्र भगवती तिवारी को भी दो इंजेक्शन बेचे थे। एक इंजेक्शन 22 हजार और दूसरा 25 हजार में बेचा था। पुलिस ने रुद्र तिवारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य दवाइयां बरामद की है।

पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया है। जहां उन्हें रिमांड मिला है। एसपी ने बताया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर तीन लोगों के गिरोह का पर्दाफाश किया। जिनके पास से तीन इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गई है। गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने के भी संकेत मिले हैं। इंजेक्शन कहां से लेकर आए हैं। इसकी जांच की जा रही है। जो भी गिरोह में शामिल होगा उसे आरोपित बनाया जाएगा। दूसरे जिले से भी कालाबाजारी के तार जुड़े हैं, इसलिए एक टीम इंदौर भी भेजी है।