ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

IPL 2021 में कितने खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में, देखिए पूरी लिस्ट युवा से दिग्गज तक शामिल

नई दिल्ली। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत कोरोना संकट के बीच कराया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि पिछले साल की तरह ही टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकेगा। 29 मैच के बाद ही बायो बबल में कोरोना ने अपनी गुसपैठ की और एक के बाद एक कई खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया। इसके बाद मंगलवार को बीसीसीआइ को टूर्नामेंट पर तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया।

कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करन पड़ा। नीचे दिए गए हैं उन सभी लोगों के नाम हैं जिनको आइपीएल को स्थगित किए जाने से पहले पॉजिटिव पाया गया।

अमित मिश्रा- 4 मई को आइपीएल को स्थगित किए जाने से पहले जो आखिरी नाम कोरोना पॉजिटिव के रूप में सामने आया वो दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा थे।

रिद्धिमान साहा- मंगलवार 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को संक्रमित पाया गया था। शाम को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद की टीम को मैच खेलना था।

वरुण चक्रवर्ती- कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर वरुण के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हंगामा मचा था। सोमवार को सुबह उन्हें संक्रमित पाया गया था और वो बायो बबल में बाकी खिलाड़ियों के साथ थे।

संदीप वॉरियर- वरुण के साथ ही कोलकाता के खिलाड़ी संदीप के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।

लक्ष्मीपति बालाजी- चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद ही चेन्नई की टीम ने अगला मैच खेलने से मना कर दिया था।

नीतिश राणा- कोलकाता के ही बल्लेबाज नीतिश राणा को आइपीएल शुरू होने से पहले संक्रमित पाया गया था। इसके बाद के रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाए गए और उन्होंने टीम के लिए मैच भी खेले।

देवदत्त पडीक्कल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पॉजिटिव पाए गए थे जिसकी वजह से शुरुआती मुकाबले में उनको खेलने का मौका नहीं मिला।

डैनियल सैम्स- आरसीबी के एक और खिलाड़ी डैनियल सैम्स को भी कोरोना संक्रमित पाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने स्वस्थ होकर वापसी की थी।

अक्षर पटेल- दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर के अक्षर पटेल को टूर्नामेंट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसकी वजह से उनको टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में खेलने नहीं मिला। वापसी करते हुए उन्होंने दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर डाला था।

किरन मोरे- मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम का हिस्सा पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। हालांकि क्वारंटाइन में रहने के बाद वह स्वस्थ हो गए।