मालिक CCTV में बकरे को घुमाता दिख रहा, नजर हटते ही ले चोर उठा ले गए
गाजियाबाद: गाजियाबाद के कस्बा मसूरी में दो लड़के बकरे को भगाकर ले जाते हुए, यह दृश्य सीसीटीवी में कैद हुआ है।गाजियाबाद में बकरीद से एक दिन पहले दो चोरों ने एक बकरा चुरा लिया। बकरा मालिक परेशान है कि अब कुर्बानी कैसे करे। कुछ लोग उसे नया बकरा खरीदने के लिए कह रहे हैं, लेकिन उसकी हैसियत नहीं कि चोरी हुए बकरे जैसा कीमती बकरा खरीदा जाए। फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है।गाजियाबाद में कस्बा मसूरी निवासी शाहबुद्दीन कारपेंटर है। शाहबुद्दीन ने बताया, वह इस बकरे को दो साल से पाल रहे थे। वजन के हिसाब से इस बकरे की कीमत करीब 20 हजार रुपए बैठती। उन्होंने बताया, शुक्रवार शाम करीब छह बजे 18 वर्षीय बेटा माजिद इस बकरे को चुगाने के लिए घर से बाहर लेकर गया था। उसने सुनसान खंडहर में बकरे को चुगने के लिए छोड़ दिया। इस दौरान दो लड़के आए और बकरे को चुराकर भाग गए।इस घटना से जुड़ी एक CCTV फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि दो लड़के इस बकरे को लेकर भाग रहे हैं। पीड़ित शाहबुद्दीन ने बताया, चोर इस बकरे को रेलवे स्टेशन की तरफ लेकर गए। एक व्यक्ति ने यह बकरा पहचान लिया तो चोरों ने कहा कि हम इसे 20 हजार रुपए में खरीदकर ले आए हैं। शाहबुद्दीन के अनुसार, चोर स्थानीय नहीं हैं वरना वे उन्हें पहचान लेते। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस को सूचना दे दी गई है