बादलों की गड़गड़ाहट जारी; उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोग
रेवाड़ी: शनिवार दोपहर 12 बजे रेवाड़ी के आसमान में छाए काले बादल।शनिवार को अचानक रेवाड़ी में मौसम बदल गया। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया है। बादलों की गड़हड़ाहट के बीच लोगों को राहत की बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग ने भी आज से बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।बता दें कि पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने में तर-बत्तर नजर आ रहे है। अधिकतम तापमान में 40 डिग्री के पार बना हुआ है। शनिवार को सुबह से ही आसमान में तेज धूप के साथ चिड़पड़ी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था।दोपहर 12 बजे अचानक मौसम में परिर्वतन हुआ और आसमान में काली घटाएं छा गई। बादलों की गरज जारी है। जिले के कुछ एरिया में बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन अब शहर में बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग ने भी 9 से 12 जुलाई के बीच अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।