CM की सभा में मंचासीन सूची से सरताज दरकिनार, आमआदमी की तरह खड़े रहे पांच बार सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री
नर्मदापुरम: बैरिकैडिंग के पास खड़े आमआदमी कर तरह खड़े पूर्व मंत्री। पुलिस ने रोका।पांच बार के सांसद, मप्र से दो बार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा के दिग्गज नेता सरताज सिंह का एक बार फिर अपमान देखने को मिला। यह अपमान सिवनी–मालवा में नगरीय निकाय चुनाव की चुनावी सभा में हुआ। जबकि सिवनी मालवा से ही वे दो बार विधायक चुनाव जीत कैबिनेट मंत्री रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित करने सिवनी मालवा आए थे। सभा में मंचासीन अतिथियाें की सूची में भाजपा के दिग्गज व वरिष्ठ नेता सरताज सिंह का नाम छोड़ दिया गया। सूची में नाम नहीं होने से सरताज सिंह को पुलिस ने जाने से रोक दिया। सरताज सिंह बैरिकैडिंग के पास ही खड़े रहे। वरिष्ठ और दिग्गज नेता सरताज सिंह के साथ हुए इस घटनाक्रम पर विपक्ष ने तंज कंसा। पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि भाजपा में वरिष्ठों का इसी तरह का सम्मान किया जाता।विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी छोड़ने की सजा सरताज सिंह को बार–बार भुगतना पड़ रहा है। भलेई वे भाजपा में दोबारा आ गए। लेकिन भाजपा में उनका अपमान बार-बार देखने को मिलता है। इससे पहले सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में आंवलीघाट पुल के लोकार्पण में भी उन्हें बुलाया नहीं गया था। जबकि पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए सरताज सिंह ने यह पुल का निर्माण शुरू कराया था।कांग्रेस का तंज।