ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था में जुटी यूपी सरकार, दवा कंपनियों को 20 करोड़ रुपये दिए एडवांस

लखनऊ। कोविड महामारी के खिलाफ जारी जंग में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीके की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सभी उपाय कर रही है। कोरोना टीकों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने के अलावा सरकार ने दवा कंपनियों को टीके खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर एडवांस दिए हैं।

पहली मई से उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसके तहत 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना टीका लगाया जाना है। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की संख्या 9.28 करोड़ है। इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए सरकार ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके बनाने वाली कंपनियों को 50-50 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं। कंपनियों को बतौर एडवांस 20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने चार करोड़ कोरोना टीकों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर भी जारी किया है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पार पाने के लिए राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान को उत्तर प्रदेश में विस्तार देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम को अगले सप्ताह से प्रदेश के सभी नगर निगमों और गौतम बुद्ध नगर में भी संचालित किया जाए। अभी तक 18 पार वाले लोगों का टीकाकरण प्रदेश के सात जिलों में चल रहा है जिनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 68,536 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1,06,65,499 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगा दी गई है। इनमें से 25,90,456 लोगों को टीके की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इस तरह अब तक प्रदेश में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीके की कुल 1,32,55,955 डोज लगाई जा चुकी हैं।

चार करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी : प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगाने में तेजी लाने के लिए चार करोड़ टीके के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह टेंडर उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने जारी किया है। ग्लोबल टेंडर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि सात मई और टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 मई घोषित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही निर्देश पर भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख टीके का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। इसके लिए सरमार 10-10 करोड़ रुपये एडवांस भी दे चुकी है। दोनों कंपनियों ने जल्द टीके की आपूर्ति का आश्वासन दिया है।