SP बोले- अजमेर भाईचारा और सौहार्द की नगरी, ड्रान से रखी जा रही नजर
अजमेर: दरगाह बाजार क्षेत्र से होते हुए रूट मार्च पहुंचा मदार गेट।देशभर में चल रहे माहौल के बीच अजमेर जिला पुलिस की ओर से शनिवार को दरगाह क्षेत्र से रूट मार्च निकाला गया। मार्च के जरिए जिला पुलिस की ओर से अजमेर की जनता में आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए और शांतिप्रिय लोगों के अंदर कानून के प्रति सम्मान स्थापित करने के लिए रूट मार्च के जरिए संदेश दिया।इसके साथ ही असामाजिक तत्व को चेतावनी दी गई कि उनकी और से अवांछित गतिविधियां की गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। रूट मार्च के दौरान अजमेर एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, सीओ छवी शर्मा, शमशेर खां, सहित थाना अधिकारी और पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा।अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शनिवार को जिला पुलिस की ओर से दिल्ली गेट से दरगाह बाजार होते हुए शहर भर में रूट मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि रूट मार्च के जरिए अजमेर शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति बनाए रखें और आपस में भाईचारा का संदेश दे। एसपी ने कहा कि धार्मिक नगरी अजमेर भाईचारा और सौहार्द के साथ ही गंगा जमुना तहजीब की नगरी है और उसे बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर देश और राजस्थान में अजमेर से संदेश देना है कि अजमेर में शांतिप्रिय लोग निवास करते हैं।सुरक्षा के कड़े बंदोबस्तएसपी चुनाराम जाट ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर पुलिस की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। करीब 2000 के आसपास पूरे जिले में जाब्ता तैनात किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसी अभी इस मौके पर अलर्ट की गई है।