ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

शिवपुरी कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बना, 13 गुना बढ़ गया संक्रमण

शिवपुरी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर छोटे शहरों को ज्यादा भयानक तरीके से अपनी चपेट में ले रही है। मध्यप्रदेश में इस समय शिवपुरी कोरोना का हॉटस्पॉट बना चुका है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों के मुकाबले यहां पर संक्रमण की दर बहुत अधिक है। महज सवा दो लाख की आबादी वाले इस शहर में संक्रमण पिछले 20 दिन में 30 से 35 फीसद बना हुआ है। कमजोर प्रशासनिक निर्णय और आमजन की लापरवाही से इंदौर और भोपाल के रास्ते शहर में संक्रमण आसानी से घुस गया।

मार्च में जहां संक्रमण दर महज 2.75 प्रतिशत थी, वह 15 अप्रैल के बाद बढ़कर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस दौरान जिले में 170 से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई। जिले में जब दूसरी लहर आने के संकते दे रही थी तब पर्याप्त सख्ती नहीं बरती गई। टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के तीनों मोर्चों पर शासन और प्रशासन की नाकामी रही कि संक्रमण अब निरंकुश हो गया है।

15 अप्रैल से बिगड़े हालात, बाहर से आने वालों ने फैलाया संक्रमण

मार्च के महीने तक जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में थी। होली के समय पर बाहर पढ़ने और नौकरी करने वाले बड़ी संख्या में वापस लौटे। इस समय महाराष्ट्र और इंदौर व भोपाल में दूसरी लहर आने लगी थी। लोगों ने बाहर से आने के बाद जानकारी छिपाई और एक साथ कई परिवार संक्रमित हुए। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन लगाने का फैसला प्रशासन के हाथ में सौंपा। अप्रैल में हर दिन 20 से अधिक संक्रमित के मिलने के बाद भी शुरुआत में लॉकडाउन नहीं किया गया। 10 अप्रैल के बाद शहर में लॉकडाउन लगाया, लेकिन तब तक संक्रमण फैल गया। 15 अप्रैल से हर दिन एक सैकड़ा से अधिक मरीज मिले। अब हर दिन 250 से 400 मरीज मिल रहे हैं

शहरी आबादी को ज्यादा खतरा, गांव में भी कोरोना की घुसपैठ

अभी तक जो कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उनमें 80 फीसद संक्रमित शहरी क्षेत्र में ही मिल रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या करीब 20 से 22 फीसद है। शहरी क्षेत्र की आबादी करीब सवा दो लाख है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 17 लाख से ज्यादा की जनसंख्या है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में कम जनसंख्या के बीच अधिक संक्रमण फैला हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना से मौत भी हो रही हैं। सिर्फ करैरा में ही 15 से ज्यादा लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है।

5 मई तक कोरोना की स्थिति

कुल सैंपल: 101195

संक्रमित: 9696

स्वस्थ हुए: 7380

औसत संक्रमण दर: 9.16