ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

कोरोना काल के ये भी योद्धा, रोज हजारों लोगों की प्यास बुझा रहे हैं जलदूत

भिलाई। बेशक डाक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई कर्मी कोरोना योद्धा है, पर ये जो जान जोखिम में डालकर सुबह शाम प्यासे लोगों तक पानी पहुंचाते हैं, वे भी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। आप इन्हें कोरोना योद्धा के साथ-साथ जलदूत भी कह सकते हैं।

भिलाई की आधी आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। कहीं लो प्रेशर की समस्या तो कहीं मार्च में ही बोरिंग सूख जाने की दिक्कत। जोन एक नेहरू नगर का नेहरू नगर, स्मृति नगर पाश इलाका है तो ज्यादातर इलाका स्लम एरिया है। उसी तरह जोन टू वैशाली नगर में भी स्लम एरिया ज्यादा है। जोन तीन मदर टेरेसा नगर व जोन चार शिवाजी नगर खुर्सीपार के न्यू खुर्सीपार को छोड़ दिया जाए तो बाकी एरिया को आप स्लम एरिया कह सकते हैं। यहीं पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत है।

इन चार जोन में दिन रात मेहनत करते हैं टैंकर चालक

जोन एक नेहरू नगर में तीन टैंकर है। इस बार नेहरू नगर में पानी की समस्या बहुत ज्यादा नहीं है, लिहाजा ठेके से टैंकर नहीं बुलाए गए। निगम के ही तीन टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है। एक टैंकर रोजाना नौ फेरा लगाता है। नेहरू नगर जोन में दो टैंकर चालक केशव और भीम। दोनों ही दिन भर में 18 से ज्यादा फेरा लगाते हैं। दोनों का परिवार है बावजूद लोगों तक पानी पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं।

जोन दो वैशाली नगर

वैशाली नगर में शांति नगर, फौजी नगर, अंबेडकर नगर, हाऊसिंग बोर्ड व घासीदास नगर में रोजाना टैंकर की जरुरत पड़ती है। टैंकर सुपरवाइजर विनय यादव बताते हैं कि वैशाली नगर जोन में चार टैंकर हैं। इन प्यासे मोहल्लों में पानी पहुंचने की जिम्मेदारी सुरेश कुमार व दीपांकर दत्ता निभाते हैं।

जोन तीन मदर टेरेसा नगर

जोन तीन मदर टेरेसा नगर में नौ टैंकर हैं। सात निगम के तथा दो ठेका एजेंसी के। इसमें लक्षमण, मंजीत सिंह, मगन साहू, श्रीनू, चंदू, अशोक निगम के टैंकर चालक हैं, तथा अजय व गजानंद एजेंसी के। सुबह छह बजे से लेकर शाम के सात बजे तक ये लोग नौ-नौ फेरे लगाते हैं, ताकि किसी को पानी की किल्लत न हो।

जोन चार शिवाजी नगर खुर्सीपार

जोन चार में चार टैंकर है, तथा तीन चालक हैं। आशीफ खान, दीपक कुमार, प्रकाश बोरकर । ये वो योद्धा है, जो जानते हुए भी संवेदनशील इलाके में पानी लेकर जाते हैं। कहते हैं कि हम सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखते हैं। परिवार इनका भी है, डर इन्हें भी लगता है, पर पहली प्राथमिकता है गर्मी में लोगों को पानी पहुंचाना।

वर्जन

हमें पता है कोरोना पीक पर है, कई संवेदनशील इलाके हैं। बावजूद हमें लोगों तक पानी पहुंचाना है। परिवार हमारा भी है, चिंता हमें भी है, पर पानी सर्वेपरि है।

विनय यादव, टैंकर सुपरवाइजर, नगर निगम भिलाई