ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोरोना काल के ये भी योद्धा, रोज हजारों लोगों की प्यास बुझा रहे हैं जलदूत

भिलाई। बेशक डाक्टर, नर्स, पुलिस व सफाई कर्मी कोरोना योद्धा है, पर ये जो जान जोखिम में डालकर सुबह शाम प्यासे लोगों तक पानी पहुंचाते हैं, वे भी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। आप इन्हें कोरोना योद्धा के साथ-साथ जलदूत भी कह सकते हैं।

भिलाई की आधी आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। कहीं लो प्रेशर की समस्या तो कहीं मार्च में ही बोरिंग सूख जाने की दिक्कत। जोन एक नेहरू नगर का नेहरू नगर, स्मृति नगर पाश इलाका है तो ज्यादातर इलाका स्लम एरिया है। उसी तरह जोन टू वैशाली नगर में भी स्लम एरिया ज्यादा है। जोन तीन मदर टेरेसा नगर व जोन चार शिवाजी नगर खुर्सीपार के न्यू खुर्सीपार को छोड़ दिया जाए तो बाकी एरिया को आप स्लम एरिया कह सकते हैं। यहीं पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत है।

इन चार जोन में दिन रात मेहनत करते हैं टैंकर चालक

जोन एक नेहरू नगर में तीन टैंकर है। इस बार नेहरू नगर में पानी की समस्या बहुत ज्यादा नहीं है, लिहाजा ठेके से टैंकर नहीं बुलाए गए। निगम के ही तीन टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है। एक टैंकर रोजाना नौ फेरा लगाता है। नेहरू नगर जोन में दो टैंकर चालक केशव और भीम। दोनों ही दिन भर में 18 से ज्यादा फेरा लगाते हैं। दोनों का परिवार है बावजूद लोगों तक पानी पहुंचाने का जोखिम उठाते हैं।

जोन दो वैशाली नगर

वैशाली नगर में शांति नगर, फौजी नगर, अंबेडकर नगर, हाऊसिंग बोर्ड व घासीदास नगर में रोजाना टैंकर की जरुरत पड़ती है। टैंकर सुपरवाइजर विनय यादव बताते हैं कि वैशाली नगर जोन में चार टैंकर हैं। इन प्यासे मोहल्लों में पानी पहुंचने की जिम्मेदारी सुरेश कुमार व दीपांकर दत्ता निभाते हैं।

जोन तीन मदर टेरेसा नगर

जोन तीन मदर टेरेसा नगर में नौ टैंकर हैं। सात निगम के तथा दो ठेका एजेंसी के। इसमें लक्षमण, मंजीत सिंह, मगन साहू, श्रीनू, चंदू, अशोक निगम के टैंकर चालक हैं, तथा अजय व गजानंद एजेंसी के। सुबह छह बजे से लेकर शाम के सात बजे तक ये लोग नौ-नौ फेरे लगाते हैं, ताकि किसी को पानी की किल्लत न हो।

जोन चार शिवाजी नगर खुर्सीपार

जोन चार में चार टैंकर है, तथा तीन चालक हैं। आशीफ खान, दीपक कुमार, प्रकाश बोरकर । ये वो योद्धा है, जो जानते हुए भी संवेदनशील इलाके में पानी लेकर जाते हैं। कहते हैं कि हम सुरक्षा का पूरा इंतजाम रखते हैं। परिवार इनका भी है, डर इन्हें भी लगता है, पर पहली प्राथमिकता है गर्मी में लोगों को पानी पहुंचाना।

वर्जन

हमें पता है कोरोना पीक पर है, कई संवेदनशील इलाके हैं। बावजूद हमें लोगों तक पानी पहुंचाना है। परिवार हमारा भी है, चिंता हमें भी है, पर पानी सर्वेपरि है।

विनय यादव, टैंकर सुपरवाइजर, नगर निगम भिलाई