महीनेभर बाद खुली दुकानें, शारीरिक दूरी का नियम तार-तार
दुर्ग। आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाए गए लाकडाउन की अवधि में राशन, स्टेशनरी व वाहन मरम्मत की दुकानों को शाम पांच बजे तक खुला रखने की छूट दी है। छूट के साथ ही महीने भर बाद खुली दुकानों में शारीरिक दूरी बनाए रखने का नियम तार-तार नजर आया। कई दुकानों में लोग खरीददारी के लिए एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए। 50 फीसद स्टाफ के साथ जिले के सरकारी कार्यालय भी खुल गए।
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने जिला प्रशासन द्वारा छह अप्रैल से लाकडाउन लगाया गया है। इस अवधि में प्रशासन द्वारा पहले भी तीन बार लाकडाउन बढ़ाया गया लेकिन चौथी बार लाकडाउन बढ़ाने के साथ ही कुछ सुविधाओं में छूट दी गई। छह मई को गली,मोहल्ले व कालोनियों में एकल राशन दुकान खुल गए। स्टेशनरी व वाहन मरम्मत की दुकानें भी शाम पांच बजे तक खुली रही । भिलाई क्षेत्र में स्टेशनरी की दुकानों व दुर्ग में वाहन पंचर की दुकानों में एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने का नियम का अधिकांश लोग पालन करते नजर नहीं आए। दुर्ग निगम के जन्म-मृत्यु कार्यालय के सामने भी लोगों की भीड़ नजर आई यहां भी लोग दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते नजर नहीं आए। सरकारी दफ्तरों में भी 50 फीसद स्टाफ की उपस्थिति के साथ महीनेभर बाद रौनक लौटी।
मिनी स्टेडियम में खेलने पहुंचे खिलाड़ी
दुर्ग निगम क्षेत्र में निगम व जिला प्रशासन की टीम ने स्टेडियम सहित शहर के अन्य स्थानों का भ्रमण किया। सुबह सात बजे से निरीक्षण पर निकले अधिकारियों ने पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेलते हुए पाया। इस पर उन्हें समझाइश देकर घर भेजा गया। नया गंज मंडी, ग्रीन चौक, मान होटल, शिक्षक नगर, चंडी चौक, महाराजा चौक, बोरसी व पटेल चौक में सब्जी व फल बेचने वाले एक ही स्थान पर ठेला लगाए थे इन्हें भी समझाइश देकर हटाया गया और गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर फल व सब्जी बेचने कहा गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करवाने निर्देशित किया गया।