ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

महीनेभर बाद खुली दुकानें, शारीरिक दूरी का नियम तार-तार

दुर्ग। आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाए गए लाकडाउन की अवधि में राशन, स्टेशनरी व वाहन मरम्मत की दुकानों को शाम पांच बजे तक खुला रखने की छूट दी है। छूट के साथ ही महीने भर बाद खुली दुकानों में शारीरिक दूरी बनाए रखने का नियम तार-तार नजर आया। कई दुकानों में लोग खरीददारी के लिए एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए। 50 फीसद स्टाफ के साथ जिले के सरकारी कार्यालय भी खुल गए।

जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने जिला प्रशासन द्वारा छह अप्रैल से लाकडाउन लगाया गया है। इस अवधि में प्रशासन द्वारा पहले भी तीन बार लाकडाउन बढ़ाया गया लेकिन चौथी बार लाकडाउन बढ़ाने के साथ ही कुछ सुविधाओं में छूट दी गई। छह मई को गली,मोहल्ले व कालोनियों में एकल राशन दुकान खुल गए। स्टेशनरी व वाहन मरम्मत की दुकानें भी शाम पांच बजे तक खुली रही । भिलाई क्षेत्र में स्टेशनरी की दुकानों व दुर्ग में वाहन पंचर की दुकानों में एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने का नियम का अधिकांश लोग पालन करते नजर नहीं आए। दुर्ग निगम के जन्म-मृत्यु कार्यालय के सामने भी लोगों की भीड़ नजर आई यहां भी लोग दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते नजर नहीं आए। सरकारी दफ्तरों में भी 50 फीसद स्टाफ की उपस्थिति के साथ महीनेभर बाद रौनक लौटी।

मिनी स्टेडियम में खेलने पहुंचे खिलाड़ी

दुर्ग निगम क्षेत्र में निगम व जिला प्रशासन की टीम ने स्टेडियम सहित शहर के अन्य स्थानों का भ्रमण किया। सुबह सात बजे से निरीक्षण पर निकले अधिकारियों ने पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेलते हुए पाया। इस पर उन्हें समझाइश देकर घर भेजा गया। नया गंज मंडी, ग्रीन चौक, मान होटल, शिक्षक नगर, चंडी चौक, महाराजा चौक, बोरसी व पटेल चौक में सब्जी व फल बेचने वाले एक ही स्थान पर ठेला लगाए थे इन्हें भी समझाइश देकर हटाया गया और गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर फल व सब्जी बेचने कहा गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करवाने निर्देशित किया गया।