ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

IPL में विकेट चटकाने वाले इन गेंदबाजों को BCCI ने दिया इनाम, जा सकते हैं इंग्लैंड

नई दिल्ली। भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है। इसके बाद टीम मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेगी। इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम का चयन शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने की जिसमें 20 खिलाड़ियों को मौका दिया। इसी के साथ स्टैंडबाई पर दो ऐसे गेंदबाज का नाम भी शामिल किया है जिसने हालिया इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाज की।

कोरोना महामारी फैलने की वजह से हाल ही में स्थगित किए गए आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम दो गेंदबाजों को मिला है। भारत की तरफ से हाल ही में डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को स्टैंडबाई पर रखा गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से कृष्णा खेलते हैं जबकि आवेश दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं।

आवेश की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इस सीजन में आवेश लाजवाब खेल दिखाया था। 8 मैच खेलते हुए इस गेंदबाज ने कुल 14 विकेट चटकाए। इस दौरान 32 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ प्रसिद्ध ने डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए थे। जिसमें 54 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। इस हालिया आइपीएल में भी उन्होंने 7 मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए थे।

इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

केएल राहुल और रिद्धिमान साहा (चयन फिटनेस पर निर्भर)

स्टैंडबाई : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नगवासवाला