ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

किरण खेर ने परिवार संग लिया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज, कैंसर के बाद ऐसी हो गई है हालत

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर इन दिनों कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ रही हैं। कुछ समय पहले अभिनेता अनुपम खेर ने किरण की कैंसर पीड़ित होने की खबर दी थी। इस खबर से भी काफी समय पहले से ही किरण खेर बड़े- छोटे हर पर्दे से गायब रही हैं। अब हाल ही में किरण खेर बीमारी के बाद पहली बार नजर आई हैं।

किरण खेर ने परिवार के साथ कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है। जिसकी तस्वीर उनके पति अनुपम खेर ने शेयर की है। जिसमें किरण केर भी वैक्सीन लगवाने के बाद फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में किरण खेर काफी कमजोर नजर आ रही हैं। उनके चेहरे का रंग भी ढला हुआ सा दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं। साथ ही हाथ में एक पट्टा भी बंधा हुआ है। किरण के चेहरे पर मास्क लगा है जिसकी वजह से पूरा चेहरा साफ नहीं दिख रहा।

इन फोटोज को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, ‘हमें हमारी कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लग गया है। मम्मी सबसे ज्यादा बहादुर हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करने से मुझे काफी मदद मिली और शायद किरण, भाभी और भाई को भी। घर पर रहें और वैक्सीन लगवाएं।’ इस दौरान अनुपम खेर, उनकी मां, भाई, भाभी और पत्नी किरण खेर सारा परिवार एकसाथ नजर आया।

बते दें कि बीते दिनों किरण खेर ने देश की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए आर्थिक रूप से अपना योगदान दिया था। किरण ने कोरोना सर्वाइवर्स के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं। किरण खेर ने एमपी फंड से ये पैसे अलॉट किए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे दिल से निकली उम्मीद और दुआओं के साथ मैं MPLADS (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डिवलपमेंट) स्कीम के तहत चंडीगढ़ पीजीआई को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर रही हूं ताकि फौरन लोगों तक वेंटिलेटर्स और जरूरी सामान पहुंचाए जा सकें। मैं अपने लोग, अपने शहर, अपने चंडीगढ़ के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी हूं।’

वहीं आपको ये भी बता दें कि करण खेर इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। किरण के कैंसर पीड़ित होने की बात उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने फैंस को बताई थी। अनुपम खेर ने अपनी इस पोस्ट में लिखा था, ‘अफवाहों से किसी का भला नहीं होता, इसलिए सिकंदर और मैं आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण को मल्टीपल माएलोमा हुआ है, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। अभी उनका इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वह पहले से ज्यादा मजबूत होकर बाहर आएंगी। हम खुशकिस्मत हैं कि उनका इलाज कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स कर रहे हैं। वह हमेशा से जुझारू रही हैं और मुश्किलों से सीधे टकराती हैं। उन्हें कई लोग दिल से प्यार करते हैं। इसलिए प्यार भेजते रहिए। उन्हें दिल और दुआओं में रखिए। वो रिकवरी के रास्ते पर हैं। उन्हें प्यार और सहारा देने के लिए सभी का शुक्रिया।’