ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

अस्‍पतालों में 10 से 20 फीसद डॉक्‍टर व अन्‍य स्‍टाफ कोरोना संक्रमित, मरीजों के इलाज में हो रही दिक्‍कत

भोपाल। जेपी अस्पताल के करीब 20 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनमें 8 डॉक्टर, 16 नर्स और बाकी वार्डबाय ड्रेसर व अन्य कर्मचारी हैं। इसी तरह से हमीदिया अस्पताल के 200 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं। इसमें कंसलटेंट, जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। एम्स और दूसरे अस्पतालों का भी यही हाल है। इस वजह से मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है। हमीदिया अस्पताल में तो 30 गंभीर मरीजों वाले वार्ड भी एक नर्स के हवाले हैं। जेपी अस्पताल में भी ऐसी ही स्थिति है। हालांकि, एम्स में स्टाफ पर्याप्त है, इसलिए इतनी दिक्कत नहीं है।
जिन स्वास्थ्यकर्मियों को अभी कोरोना हुआ है उन्हें टीका का दूसरा डोस लगे हुए कम से कम एक महीने हो चुके हैं। 95 फीसद को टीका लगा है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं।

जेपी अस्पताल : 8 डॉक्टर संक्रमित
जेपी अस्पताल में कुल 64 डॉक्टरों में से 8 फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ केके देवपुजारी, डॉ वायपी पटेल, कोरोना वार्ड के प्रभारी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र श्रीवास्तव, डॉ वीके दुबे भी शामिल हैं। इनके संक्रमित होने से मेडिसिन विभाग में अब सिर्फ एक डॉक्टर बचे हैं। इसी तरह से हड्डी विभाग में भी सिर्फ एक विशेषज्ञ हैं। अस्पताल में कुल 130 स्टाफ नर्स हैं। इनमें करीब 15 पहले से ही किसी न किसी कारण से छुट्टी पर थीं। 16 स्टाफ नर्स कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। ऐसे में वार्ड में भर्ती गैर कोरोना मरीजों के इलाज में दिक्कत आती है। सिर्फ एक नर्स के भरोसे ही पूरा वार्ड रहता है।

हमीदिया अस्पताल : 80 डॉक्टर, 105 स्टाफ नर्स समेत 200 से ज्यादा संक्रमित
हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 680 बिस्तर मिलाकर कुल 1347 बिस्तर हो गए हैं। लेकिन 113 स्टाफ नर्स कोरोना से फिलहाल संक्रमित हैं और छुट्टी पर हैं। कुल 667 नर्सिंग स्टाफ यहां पर है। संक्रमितों के अलावा कुछ पहले से छुट्टी पर हैं। इस वजह से वार्ड में ड्यूटी में परेशानी आ रही है। कोविड ब्लॉक 2 में 30-30 मरीजों वाले वार्ड हैं जहां सिर्फ एक नर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है, जबकि सामान्य अन्य दिनों में दो से तीन नर्स रहती हैं। हमीदिया अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक रामरती यादव ने बताया कि अप्रैल के पहले हफ्ते से ही 100 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ संक्रमित हैं। इनमें जितने स्वस्थ होते हैं लगभग उतने ही नए संक्रमित हो जाते हैं। इसी तरह से कंसल्टेंट, जूनियर डॉक्टर और सीनियर रेजीडेंट मिलाकर करीब 80 डॉक्टर संक्रमित हैं। इस वजह से भी कोरोना वार्ड की ड्यूटी से लेकर हर जगह मरीजों को परेशानी हो रही है।