ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

भोपाल में पात्र लोगों को तुरंत बनाकर देंगे आयुष्मान कार्ड, 109 अस्पतालों में योजना के तहत इलाज देने की तैयारी

भोपाल। आयुष्मान कार्ड धारी कोविड मरीजों का इलाज निश्‍शुल्क किया जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना से उसको लिंक किया गया है। भोपाल शहर के सभी 109 अस्पतालों में आयुष्मान मित्र डेस्क बनाई जाएगी और जो भी कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में इलाज कराने आ रहा है, सबसे पहले उसका आयुष्मान कार्ड देखा जाएगा। यदि उसके पास कार्ड नहीं है और वो योजना के लिए पात्र है तो उसका तुरंत कार्ड बनाया जाएगा और मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत उसे भर्ती किया जाएगा।

इसके साथ ही सभी अस्पतालों में एक अलग डेस्क बनाई जाएगी, जिसमें आयुष्मान मित्र के नाम से एक शासकीय और एक निजी अस्पताल का व्यक्ति उपस्थित रहेगा। इनके द्वारा कोई भी व्यक्ति जो इलाज के लिए आ रहा है सबसे पहले यह चेक किया जाएगा कि उसके पास आयुष्मान कार्ड है कि नहीं और यदि आयुष्मान कार्ड धारक नहीं है और योजना के लिए पात्र है तो उसका तुरंत कार्ड बनाकर उसको एडमिट किया जाएगा और इसके साथ ही उसको उस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी अस्पतालों के लिए अलग से नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं, जो संबंधित अस्पतालों से निरंतर संपर्क में रहेंगे और यह निर्धारित करेंगे किसी व्यक्ति से आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीज से अतिरिक्त कोई बिल तो नहीं किया जा रहा है। इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी और इसके लिए अलग सेल बनाकर लगातार संबंधित मरीजों को की एंट्री भी की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर अविनाश लावनिया ने सभी कोविड उपचार में लगे अस्पतालों के संचालकों को दिए है।

यहां पर यह बता दें वर्तमान में शहर के 66 अस्पताल ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत है। अब जिला प्रशासन की 109 अस्‍पतालों में इस योजना के तहत इलाज देने की तैयारी है। सभी अस्पतालों संचालक और उनके प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली। बैठक में डीआइजी इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर कोलसानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अस्पतालों के संचालक और उनके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में वर्तमान में केवल 66 हॉस्पिटल ही आयुष्मान भारत के अंतर्गत पंजीकृत हैं शेष अस्पतालों को पंजीकृत करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसा व्यक्ति जो योजना के लिए पात्र है। उसको मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ दिया जाए। मरीज का इलाज मुख्यमंत्री उपचार योजना के अंतर्गत निश्‍शुल्क किया जाएगा। इसके लिए समस्त पैकेज शासन द्वारा निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त कोई अन्य चार्ज नहीं लिया जाएगा।