ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

बिलासपुर में संक्रमितों के तालाब के प्रयोग पर पाबंदी

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा. सारांश मित्तर ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों के नित्य क्रिया-क्रम के लिए तालाब जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अधिकारियों को गांवों में कोटवार के जरिए मुनादी कराने व संक्रमितों पर नजर रखने की भी हिदायत दी गई है।

कोरोना की दूसरी लहर ने ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। संक्रमण का शिकार होने के बाद अधिकांश ग्रामीण होम आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे हैं। दूसरी ओर अब भी अधिकांश ग्रामीण सुबह और शाम नित्य क्रिया-क्रम के लिए निस्तारी तालाब पहुंचते हंै।

प्रशासन को जानकारी मिल रही थी कि होम आइसोलेशन संक्रमित भी तालाब आ रहे हैं। संक्रमितों के तालाब में नहाने, मंजन करने और इस दौरान कुल्ला करने से कोरोना वायरस पानी में चला जाता है। इससे तालाब में नहाने वालों अन्य लोगों के संक्रमण होने का खतरा है। कलेक्टर डा. मित्तर ने बताया कि खतरे को देखते हुए संक्रमितों के तालाब में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पड़ताल के बाद मिली जानकारी

स्वास्थ्य की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ हो रहा है। इस संबंध में कलेक्टर डा. मित्तर को रिपोर्ट सौंपी गई थी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाकर इसकी जांच कराई। इसमें पता चला कि होम आइसोलेट संक्रमित घर के बजाय निस्तारी के लिए तालाब जा रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा मनाही के बाद भी इनकी आवाजाही बनी हुई है।

चिकित्सकों की रिपोर्ट में बताया गया है कि पानी में वायरस जिंदा रहता है और लोगों पर संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इसके आधार पर संक्रमितों के तालाब जाने पर पाबंदी लगाने के अलावा इसकी निगरानी के लिए कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व पंचों की अगुवाई में निगरानी समिति का गठन कर दिया है।