टीकाकरण केंद्र पहुंचे नगर विधायक, देखा युवाओं में उत्साह
बिलासपुर। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में सभी वर्गों का टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिया है। बर्जेस स्कूल, हेमूनगर, और सरकंडा सहित कई स्थानों में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम के सहयोग से टीकाकरण शुरू हुआ। सभी जगहों में 200 लोगों को टीका लगाया गया।
शहर विधायक शैलेष पांडेय टीकाकरण केंद्र पहुंचे और युवाओं से बात कर जायजा लिया। विधायक ने अपनी विधायक निधि के दो करोड़ रुपये बिलासपुर में 18प्लस युवक-युवतियों एवं नागरिकों को टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। उनका कहना है कि टीका सभी के लिए जरूरी है और सबका टीकाकरण होगा।
वैक्सीन जरूरी है, हमें डर नहीं लगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर विधायक 18 प्लस टीकाकरण केंद्र पहुचे। वहां उपस्थित युवक-युवतियों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया।
युवाओं ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है उसके लिए टीकाकरण आवश्यक है। राज्य सरकार के टीकाकरण अभियान में युवक-युवतियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कहा कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है। इससे हमें कोई डर नहीं लगा।
चार दिन बाद आएगी सिम्स में आरटीपीसीआर मशीन
विधायक की मांग पर एसईसीएल प्रबंधन ने सीएसआर मद से सिम्स में दो आरटीपीसीआर मशीन खरीदी करने 33 लाख रुपये उपलब्ध कराए थे। स्वास्थ्य विभाग संयुक्त संचालक एवं अधिष्ठाता सिम्स डा. तृप्ति नागरिया, एमएस डा. पुनीत भारद्वाज, कोविड नोडल अधिकारी डा. आरती पांडेय एवं डा. बीपी सिंह से बातचीत कर विधायक ने बताया कि चार दिनों में सिम्स में नई आरटीपीसीआर मशीन आ जाएगी। इससे लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त करने ज्यादा इंतजार नहीं करना पडेगा।
कोविड हास्पिटल में बना कंट्रोल रूम
नगर विधायक पांडेय गत दिनों बिना इलाज महिला की मौत के मामले में जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कंट्रोल रूम बनाने सख्त निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में शनिवार को सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है।
यहां एक आपरेटर के साथ प्रिंटर, कंप्यूटर सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित होने के बाद मरीज एवं उनके स्वजनों को अधिकारिक जानकारी मिलेगी एवं उन्हें सहयोग प्राप्त होगा।
आक्सीजन सिलिंडर खरीदने मिले 25 लाख रुपये
आक्सीजन सिलिंडरों की कमी को दूर करने विधायक ने एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर 25 लाख रुपये की मांग की थी। इस पर एसईसीएल प्रबंधन ने सीएसआर मद से आक्सीजन सिलिंडर खरीदने 25 लाख रुपये स्वीकृत किए थे।
यह राशि जिला प्रशासन को मिल गई है। विधायक ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि सिलिंडर की तत्काल खरीद कर जिला कोविड अस्पताल और सिम्स को उपलब्ध कराए ताकि आक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सके।