बैंक अफसर के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरों का धावा
बिलासपुर।सरकंडा के मोपका स्थित गुलाब नगर निवासी बैंक अफसर के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने उनके घर से सोने के जेवर, लैपटाप व नकदी वगैरह पार कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मोपका के गुलाबनगर निवासी नीरज तिर्की पिता एंथोनी तिर्की (29) मंगला चौक स्थित केनरा बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रोज की तरह वे शुक्रवार की सुबह करीब 9:40 बजे अपने घर में ताला बंद कर ड्यूटी पर चले गए। इस दौरान उनके मकान को सूनसान पाकर चोरों ने निशाना बनाया। शाम करीब 5:30 बजे तिर्की काम कर अपने घर पहुंचे, तब सामने दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाने से पहले ही उन्हें चोरी का आभास हुआ। इस दौरान कमरों में सामान बिखरे पड़े थे। वहीं कमरे में रखे लैपटाप, हार्ड डिस्क, सोने की अंगूठी, पेन ड्राइव, 10 हजार स्र्पये सहित अन्य सामान गायब मिले। उन्होंने चोरी की सूचना आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को दी।
दिनदहाड़े चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस की नींद उड़ गई। पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना कर लौट आई। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटा रही है। वहीं चोरों की पतासाजी व पहचान करने के लिए कालोनी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।