ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

अपनी जान की परवाह करेंगे तो दूसरों की कैसे बचाएंगे

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ के बीहड़ क्षेत्रों में पहाड़ व नदी नालों के बीच ऐसे भी गांव है, जहां चारपहिया वाहन तो क्या बाइक से भी पहुंचना मुश्किल होता है, आवागमन के लिहाज से उचित मार्ग ना होने पर आम आदमी का वहां पहुंचना अत्यंत कठिन है। ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहकमेटा मे पदस्थ डा कमलेश इजार्दार का हौसला देखते ही बनता है। डा कमलेश अपनी जान जोखिम में डालकर अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्र में टीकाकरण टीम के साथ नक्सल प्रभावित गांव कुतुल सहित अन्य पंचायत में जाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को टीका लगवाने का काम कर रहे है। जब डाक्टर से पूछा गया कि इस क्षेत्र में डर नहीं लगता है उन्होंने कहा अगर हम अपनी जान की परवाह करेंगे तो दूसरो की जान कैसे बचायेंगे। डा कमलेश ने बताया कि वैक्सीन लगने के पश्चात लोगों को किसी भी प्रकार की शिकायत नही आ रही है। सुदूर अंचल में वैक्सीन के विषय में समझाने के बाद ग्रामीण लगवाने के उत्साहित लग रहे हैं। शुरुआती दौर में कुतुल पंचायत अंतर्गत 18 पुरुष एवं 14 महिला समेत 32 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। यह टीकाकरण का कार्य सतत चलेगा जब तक लक्ष्‌य पुरा नही हो जाती है।

ग्रामीणों को अफवाहों से दूर रहने की समझाइश

सुकमा। कोरोना जांच, इलाज व वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में फैल रही अफवाहों को दूर करने का प्रयास जिले में तेज हो गया है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने स्थानीय बोली में वीडियो जारी कर ग्रामीणों व आम जन से अफवाहों से दूर रहने के साथ शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की है। शनिवार सुबह 10 बजे छिंदगढ़ ब्लाक मुख्यालय से आठ किमी दूर काकड़ीआमा गांव में पटवारी, सरपंच व सचिव ने ग्रामीणों की बैठक ली। ग्रामीणों को कोरोना को लेकर समझाइश दी गई। बताया गया कि संक्रमण रोकने के लिए कोरोना मरीज को अस्पताल ले जाना जरूरी है। मरीजों को एकांत में रखना भी जरूरी है। जांच कराने भी कहा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मोबाइल व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर कई जानकारियां मिल रही हैं। कवासी लखमा ने जारी वीडियो में कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने सावधानी व सर्तकता जरूरी है। लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और सहयोग करने कहा गया है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने भी लोगों से जांच दलों का सहयोग करने कहा है। वहीं चेताया है कि अगर कोई व्यक्ति भ्रम फैलाता तथा कानून अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।