केंद्र की निंदा के साथ कांग्रेस चलाएगी मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में हुई बैठक में केंद्र सरकार की निंदा की गई।
मरकाम ने कोरोना वैक्सीन के दाम, चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी और उर्वरकों के दाम को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया। बैठक में तय किया गया कि कोरोना से निपटने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय होंगे। कांग्रेस अब मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाएगी।
मोहन मरकाम ने कोरोना की दूसरी लहर के पहले ही राज्य की 12 औद्योगिक आक्सीजन बनाने वाली इकाइयों को त्वरित मेडिकल आक्सीजन बनाने के लाइसेंस देने के दूरदर्शी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में आक्सीजन की कमी नहीं हुई और प्रदेश ने अन्य राज्यों की भी सहायता की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों तथा चिकित्सा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन देने की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन राज्य को वैक्सीन कैसे मिलेगी, इसकी कोई कार्ययोजना नहीं बताई। एक मई को दोपहर एक बजे 1.5 लाख वैक्सीन की सप्लाई की गई।
पर्याप्त वैक्सीन नहीं होने के कारण हमने गरीबों को प्राथमिकता दी, जिसके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। पर्याप्त वैक्सीन मिलने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने का हमारा निश्चय दृढ़ है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ सरकार पूरी ताकत से प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है। लड़ाई अभी जारी है, तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां की जा रही।
उन्होंने मेरा बूथ कोरोना मुक्त का नारा दिया, जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तुरंत अभियान शुरू करने की घोषणा की। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने अध्यक्ष की ओर से प्रस्तुत निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया।
कार्यकर्ताओं को जोश के साथ करना है मदद
प्रभारी पीएल पुनिया ने कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री लोगों की सहायता के लिए संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि इस जज्बे को अभी बनाए रखना है।
उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कोरोना संकट के समय कांग्रेस जनों से एकजुटता दिखाते हुए कहा कि हमारे बहुत से कार्यकर्ता और नेता महामारी का शिकार हुए हैं। जिन लोगों ने अपने स्वजनों को खोया है, हम सब संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।
बैठक में यह नेता हुए शामिल
वर्चुअल बैठक में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, चंद्रशेखर शुक्ला, जयवर्धन बिस्सा, फूलोदेवी नेताम, पंकज शर्मा, सुशील आनंद शुक्ला, पीयूष कोसरे, गिरीश दुबे, चौलेश्वर चंद्राकर, रश्मि चंद्राकर, उधो वर्मा, कन्हैय्या अग्रवाल, राकेश गुप्ता, पूर्णचंद्र पाढ़ी, आकाश शर्मा सहित अन्य ने सुझाव दिए।