ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

टीका न मिलने से लौट रहे लोग, केंद्रों में अव्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रहा स्वास्थ्य विभाग

रायपुर। राजधानी में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण को लेकर तीसरे दिन भी भारी अव्यस्था देखने को मिली। स्थिति यह है कि भीड़ अधिक है। और टोकन न मिलने से लोग बिना वैक्सीनेशन के लौट रहे। जहां एक ओर शराब के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। वैक्सीन के लिए पंजीयन ऑनलाइन न होने से समस्या और बढ़ गई है।

राजधानी में दो दिनों तक आठ केंद्रों में टीकाकरण चल रहा था। इसे आज 10 और बढ़ाकर भले ही 18 कर दिया गया है। लेकिन टीकाकरण के लिये अधिक संख्या में पहुंचते लोगों के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो चली है। वहीं, आंधी-बारिश के चलते भी दीनदयाल आडिटोरियम केंद्र समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों में लगे टेंट उखाड़ गए, जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है

बता दें कि रविवार को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 210, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 210 और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बीटीआइ) शंकरनगर में 200 लोगों ने टीका लगवाया।

इसी तरह बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला में 513, दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा में 361, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में 287, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग में 227 और सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 18 तिल्दा में 320 लगवाया ने टीका लगवाया।

इसमें अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से 83, बीपीएल राशनकार्ड के माध्यम से 751 लोगों ने टीका लगवाया। इसी तरह एपीएल वर्ग से 1494 लोगों ने टीका लगवाया है। अधिकारियों ने बताया कि अंत्योदय और बीपीएल श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आइडी, दस्तावेज के साथ-साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा।

जबकि एपीएल श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आइडी जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। एपीएल श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। टीकाकरण के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों से अपील की गई है कि मास्क धारण करें तथा शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें।

आज से अतिरिक्त नए टीकाकरण केंद्र

-शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सरोरा

-शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसतराई

-पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा

-सांस्कृतिक भवन वार्ड 18- तिल्दा

-भारत देवांगन उच्चतर माध्यमिक शाला खरोरा

-शासकीय कन्या शाला अभनपुर

-शासकीय हरिहर माध्यमिक शाला नवापारा

– बद्रीप्रसाद लोधी कालेज आरंग

-शासकीय मातृ सदन बालक शाला मंदिरहसौद