ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

शराबियों ने किया पुलिस के पैट्रोलिंग वाहन पर हमला, आरक्षक से मारपीट

बिलासपुर।तखतपुर थाना क्षेत्र के सोनबंधा में पुलिस के पैट्रोलिंग वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं आरक्षक से भी मारपीट की गई है। आरक्षक ने घटना की शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित ग्रामीणों की तलाश कर रही है।

तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरक्षक रवि श्रीवास व आशीष वस्त्रकार रविवार की शाम 6:00 बजे पैट्रोलिंग के लिए सोनबंधा गांव की ओर गए थे। इस दौरान गांव के तिराहा के पास कुछ ग्रामीण शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे। ग्रामीणों को झगड़ते देख आरक्षक रवि और आशीष ने वहां वाहन रोक दिया। पुलिस की गाड़ी देखते ही आपस में झगड़ रहे कुछ ग्रामीण वहां से भाग निकले।

वही गांव के धनेश्वर टंडन व धनराज पुलिस को देखते ही गाली गलौज करने लगे। आरक्षकों ने धनेश्वर और धनराज को समझाते हुए घर जाने के लिए कहा। इस पर दोनों ने आरक्षकों से गाली गलौज करते हुए पास में पड़े पत्थर को उठा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया। वहीं आरक्षकों से भी झूमाझटकी की शुरू कर दी। घटना से पुलिस पैट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

इसके बाद आरक्षकों ने घटना की जानकारी गांव के कोटवार और सरपंच को दी। इस बीच धनेश्वर और धनराज वहां से भाग निकले। दोनों आरक्षकों ने इसकी जानकारी थाने में दी। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। पुलिस की टीम दोनों ग्रामीणों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक आरोपितों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश में आसपास गांवों में चेकिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस पकड में होंगे।