शराबियों ने किया पुलिस के पैट्रोलिंग वाहन पर हमला, आरक्षक से मारपीट
बिलासपुर।तखतपुर थाना क्षेत्र के सोनबंधा में पुलिस के पैट्रोलिंग वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं आरक्षक से भी मारपीट की गई है। आरक्षक ने घटना की शिकायत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित ग्रामीणों की तलाश कर रही है।
तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरक्षक रवि श्रीवास व आशीष वस्त्रकार रविवार की शाम 6:00 बजे पैट्रोलिंग के लिए सोनबंधा गांव की ओर गए थे। इस दौरान गांव के तिराहा के पास कुछ ग्रामीण शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे। ग्रामीणों को झगड़ते देख आरक्षक रवि और आशीष ने वहां वाहन रोक दिया। पुलिस की गाड़ी देखते ही आपस में झगड़ रहे कुछ ग्रामीण वहां से भाग निकले।
वही गांव के धनेश्वर टंडन व धनराज पुलिस को देखते ही गाली गलौज करने लगे। आरक्षकों ने धनेश्वर और धनराज को समझाते हुए घर जाने के लिए कहा। इस पर दोनों ने आरक्षकों से गाली गलौज करते हुए पास में पड़े पत्थर को उठा लिया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया। वहीं आरक्षकों से भी झूमाझटकी की शुरू कर दी। घटना से पुलिस पैट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद आरक्षकों ने घटना की जानकारी गांव के कोटवार और सरपंच को दी। इस बीच धनेश्वर और धनराज वहां से भाग निकले। दोनों आरक्षकों ने इसकी जानकारी थाने में दी। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। पुलिस की टीम दोनों ग्रामीणों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक आरोपितों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश में आसपास गांवों में चेकिंग की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस पकड में होंगे।