लाकडाउन के बावजूद शहपुरा-बेलखेड़ा थाने में खुलेआम घर-घर बिक रही शराब, बरगी विधायक का आरोप
जबलपुर। लाकडाउन के बीच पुलिस सख्ती दिखा रही है लेकिन थानों की शह पर ग्रामीण इलाकों में खुलेआम शराब बिक रही है। उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। शहर में शराब नहीं मिल रही है इसलिए शहरी लोग भी ग्रामीण इलाकों में शराब लेने पहुंच रहे हैं जिस वजह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। शहपुरा और बेलखेड़ा थाने में खुलेआम अवैध तरीके से शराब की ब्रिकी होने का आरोप विधायक संजय यादव ने लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में कड़ी कार्रवाही करने का सुझाव दिया।
इसके अलावा विधायक ने कोरोना महामारी को लेकर आयोजित मुख्यमंत्री की बैठक में कहा कि बरगी में 30 बिस्तरीय भवन जो विधायक निधि से स्वीकृत हुआ था उसमे आधुनिक 5 आईसीयू वार्ड, पूरे 30 बिस्तर ऑक्सीजन सहित बनाने के लिए मंजूरी दी जाए इसके अलावा कार्य तीन माह में पूर्ण किया जाए। बरगी नगर हरदुली के अस्पताल को 10 कमरे रिपेयरिंग कराकर, 10 -15 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल बनाया जाए। चरगवां में भी 30 बिस्तरीय अस्पताल जल्द स्वीकृत किया जाए। हर ग्राम पंचायत में कोरोना किट 20 से 30 सदैव रखी जाए जिससे समय पर जनता को लाभ हो जाये। इसके अलावा हर गांव व पंचायत के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की कमेटी बनाई जाए, ताकि जिनको कोरोना संक्रमण होता है उसको कोरोना सेंटर में पहुंचाने में मदद करें व कोरोना की रोकथाम में सहयोग भी करें।
राशन में अन्य सामग्री भी दें: विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री राशन दे ही रहे हैं। इसके अलावा विधायक निधि से आवश्यक वस्तुएं जैसे मास्क, मसाले, तेल, शक्कर, चायपत्ती, साबुन, सोयाबीन बड़ी, राजमा इत्यादि भी दिए जाने की अनुमति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने उनके कई सुझाव पर अमल करने का भरोसा दिया।