पीड़ितों से मिलने भावनगर अस्पताल जाएंगे अरविंद केजरीवाल
गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां गुजरात पुलिस ने 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मरने वालों की संख्या 23 बताई है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह पीड़ितों से मिलने भावनगर जाएंगे। मंगलवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत ही दुःख की बात है कि गुजरात में जहरीली शराब के कारण 23 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में हैं।’ उन्होंने आगे कहा सभी मृतकों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और इस दु:ख की घड़ी में पीड़ितों को मेरी संवेदना व्यक्त करने आज भावनगर अस्पताल जा रहा हूं।
इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है। बोटाद में हुई इस त्रासदी को लेकर अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक ओर जहां सीएम भूपेन्द्र पटेल लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर गुजरात पुलिस के साथ आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही एक एसआईटी का भी गठन किया गया है।