ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोरोना संक्रमण ने धीमी कर दी 15 किमी लंबी स्मार्ट रोड की रफ्तार

ग्वालियर। कोरोना का शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों पर भी प्रभाव दिखने लगा है। शहर में स्मार्ट सिटी के चल रहे 299 करोड़ की स्मार्ट रोड के प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी हो गई है। महलगेट से मांडरे की माता तक बनने वाले इस एक किलोमीटर के टुकड़े को जून तक पूरा किया जाना था, लेकिन अभी काम की रफ्तार काफी धीमी चल रही है।

स्मार्ट सिटी द्वारा करीब 15 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसका पहला हिस्सा महलगेट से मांडरे की माता तक का बन रहा है। इसके लिए सड़क में खुदाई कर नालियां बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। इनमें दो नालियां बनाई जा रही हैं। जिसमें एक नाली में बारिश का पानी एवं दूसरी नाली में बिजली, टेलीफोन, गैस, आदि की लाइनें बिछाई जाएंगी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्मार्ट रोड की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। इसके चलते यह अपनी समय सीमा से पिछड़ सकती है।

18 माह में बननी है सड़कः15 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य एलएनटी कंपनी को 18 माह में पूरा करना था, लेकिन वर्तमान काम की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि यह कार्य अपनी समय सीमा से अधिक समय में पूरा होगा।

एक तरफ का चल रहा है काम, दूसरी तरह है बाकीः स्मार्ट सड़क पर अभी कटोराताल वाली साइड पर काम चल रहा है, जबकि अभी जीवाजी क्लब वाली साइड पर काम प्रारंभ भी नहीं हुआ है। वहीं दूसरी साइड वाले हिस्से में बिजली आदि की लाइनें बिछाने के लिए पाइप भी कम ही डाले जाएंगे, क्योंकि इसमें अधिकांश हिस्सा छत्री का है, जिसमें निर्माण आदि कम होने की उम्मीद है।

50 मीटर पर दूरी पर बनेंगे प्वाइंटः लाइनों में कभी खराबी आने अथवा बारिश के पानी की निकासी में परेशानी आने पर इसकी सफाई के लिए प्रत्येक 50 मीटर पर प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां से कर्मचारी अंदर जाकर पूरी सफाई आदि कर सकें। साथ ही लाइनों को बदल सकें।

वर्जन-

कोरोना के कारण काम की रफ्तार काफी धीमी हुई है, इसलिए काम समयसीमा से पिछड़ेगा। अभी इस मामले में शासन से निर्देश भी आने हैं। हालांकि अभी भी कम कर्मचारियों की मदद से कंपनी काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोरोना कम होगा और हम काम को फिर से तेज गति दे सकेंगे।

जयति सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी