सतना में दुकानदार के साथ मारपीट कर मांगा रंगदारी, रुपए न देने पर गोली मारने की धमकी, 2 बदमाश गिरफ्तार
सतना: सतना के सिटी कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी को गोली मारने की धमकी देकर एक लाख रुपए रंगदारी टैक्स की डिमांड करने के मामले में दो अड़ीबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सिटी कोतवाली टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि दुकानदार के साथ मारपीट कर एक लाख रुपए रंगदारी टैक्स मांगने के मामले में आरोपी विशाल यादव पिता रामलखन यादव 19 वर्ष नई बस्ती और अनुज यादव पिता चेतराम यादव 24 वर्ष निवासी सब्जी मंडी के पास अहिरान मोहल्ला नागौद को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी विशाल और अनुज ने राहुल नागदेव पिता दर्शन कुमार नागदेव 28 वर्ष निवासी एसरबीएच टावर के पास भरहुत नगर के साथ उसकी दुकान में घुस कर मारपीट की थी। आरोपी अनुज ने राहुल के पिता दर्शन कुमार को गोली मारने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग की थी और उन्हें भी पीटा था।घटना की रिपोर्ट राहुल नागदेव ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने छोटे भाई विशाल नागदेव की दुकान में पिता के साथ बैठा था। गत 19 जुलाई की रात लगभग 9 बजे वह कुछ देर के लिए कहीं काम से गया था, इसी बीच अनुज और विशाल यादव दुकान पर पहुंचे और उसके पिता दर्शन कुमार से एक लाख रुपए रंगदारी टैक्स मांगने लगे।उन्होंने इंकार किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच राहुल भी वहां पहुंच गया, उसने ऐतराज जताया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इतना ही नही जाते-जाते आरोपियों ने एक लाख रुपए न देने पर गोली मारने की धमकी भी दे डाली।पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो विशाल यादव नई बस्ती स्थित अपने घर से ही पकड़ा गया लेकिन अनुज फरार हो गया। इस बीच सोमवार को सिटी कोतवाली पुलिस को अनुज के नागौद में सिंहपुर चौराहे के पास मौजूद होने की खबर मिली। सिटी कोतवाली पुलिस ने नागौद पुलिस की मदद से उसे भी गिरफ्तार कर लिया।