शिवरात्रि आज, मंदिरों में रात से ही भगवान शिव का हो रहा जलाभिषेक: डाक कावड़ियों की लंबी कतारें
पानीपत: सावन माह की शिवरात्रि आज मनाई जा रही है। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंगलवार तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएं कांवड़ियों ने रात 12 बजकर 1 मिनट होती ही मंदिर में कांवड़ चढ़ानी शुरू कर दी।हरियाणा के पानीपत जिले के मंदिरों में भगवान भोले के भक्तों का तांता लगा हुआ है। बोल बम बम-बम, हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय के नारों से मंदिर शिवमय हो गए। मान्यता है कि सावन माह की शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करने का खास महत्व है।इसलिए मंगलवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दी। शिवरात्रि के चलते जिलेभर के शिवालयों को विभिन्न प्रकार की लाइटों में सजाया गया है। साथ ही मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।शहर की सड़कों पर डाक कावड़ियों की लंबी कतारेंरंगबिरंगी कांवड़ व झांकियों के साथ शिवभक्त भगवान शिव के भजनों के साथ मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। आज शिवरात्री है। सभी श्रद्धालु अपनी-अपनी मन्नत अनुसार व मंजिल अनुसार शिवालय पहुंच रहे हैं।विशाल कांवड़ पर मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। शिवभक्त डाक कांवड़ियों के काफिले हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए शहर से होकर गुजर रहे हैं। डीजे की धुन और हर-हर महादेव के जयकारों से शहर गुंजायमान हो रहा है।शिवभक्तों के स्वागत के लिए हर साल की तरह इस बार भी हरियाणा के पानीपत जिले में कदम-कदम पर कावड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं। पानीपत से हरियाणा और राजस्थान के लाखों श्रद्धालु अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।गांव उग्राखेड़ी मोड़ पर कावड़ियों को जल पिलाते पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार व राजेश कुमार।पुलिसकर्मी जल सेवा करते दिखाई दिएकावड़ यात्रा की शुरुआत से ही एक ओर जहां पुलिस विभाग ने सुरक्षा, ट्रैफिक संबंधित मोर्चा संभालते हुए अर्लट मोड़ पर खड़ी है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस को सेवाभाव का रुप भी देखने को मिला।चांदनीबाग थाना के अंर्तगत गांव उग्राखेड़ी मोड़ के पास एक शिविर के बाहर खड़े पुलिस के दो कर्मचारी कावड़ियों की सेवा करते हुए नजर आए। उन्होंने कावड़ियों को पानी पिलाया। यह अद्भुत नजारा कावड़ियों ने अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड किया।सड़क किनारे बैठ कर कावड़ यात्रा देखती महिलाएं।डाक कावड़ियों का नजारा देखती महिलाएंशिवभक्तों व झांकियों को देखने के लिए कांवड़ मार्ग पर हजारों महिला व पुरुषों की भीड़ देर रात तक जमा रही। इस दौरान रंग-बिरंगी कांवड़ व झांकियों के साथ शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के भजनों पर कांवड़िये नाचते-झूमते हुए गुजर रहे हैं।कहीं विशाल झांकियां तो कहीं राजनेताओं के मुखौटे पहने भी कांवड़िए मार्गों से गुजर रहे हैं। आकर्षक झांकी देखकर श्रद्धालु भी झूमने लगते हैं। सुबह और शाम कांवड़ियों की संख्या अधिक होती है। दोपहर में ज्यादातर कांवड़िये शिविरों में आराम कर रहे हैं। हरियाणा के विभिन्न जिलों से डाक कांवड़िए हरिद्वार की ओर रवाना हो रहे हैं।