पिता ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, बोले- रोज होती थी मारपीट
चूरू: मृतक के पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ जेल में रोजाना मारपीट होती थी।चूरू जिला जेल में बंदी के सुसाइड करने के मामले में कोतवाली थाने में 6 लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज हुआ है। मृतक के पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ जेल में रोजाना मारपीट होती थी। जब भी हम उससे मिलने जाते तो वह रोते हुए कहता था कि उसके साथ रोज मारपीट होती है। ये लोग कहते थे कि तुझे जेल से जिंदा नहीं जाने देंगे। वह हर बार यही कहता था कि मेरी जमानत करवाओ। मेरी जान को खतरा है। सोमवार शाम 6 बजे भी उसका फोन आया था जिसमें कहा कि मेरे साथ बुरी तरह मारपीट होती है। मुझे जल्दी से जल्दी बाहर निकालो। अब उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद शाम करीब 4 बजे एजेएम की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।कोतवाली सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि सरदारशहर वार्ड 25 निवासी पूनमचंद शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा छगनलाल (22) भालेरी पुलिस थाने में दर्ज मामले में चूरू जेल में बंदी था। वह अपने साथ सांवरमल शर्मा, सुभाष शर्मा व तिलोकचंद शर्मा को लेकर भालेरी थाने में अपने बेटे को छुड़ाने के लिए गया तो वहां हमें सरदारशहर पुलिस थाने का 1 कॉन्स्टेबल, उसका चाचा और ताऊ मिले। उन्होंने कहा कि हम छगनलाल को नहीं छोड़ेंगे। छगनलाल ने जो किया है उसका बदला हम लेंगे। बेटे के जेल जाने के बाद 1 कॉन्स्टेबल हमारे घर आया और कहा कि अगर छगनलाल को छुड़ाना है तो हमें 10 लाख रुपए दो। मंगलवार सुबह 7 बजे एक सिपाही घर आया, जिसने बताया कि छगनलाल की मौत हो गई है।