पंजाब में खेतों में भरे पानी की निकासी के लिए उपलब्ध कराया सामान
रोपड़: बारिश के पानी से खेत समुद्र की तरह नजर आ रहे हैं। पानी निकालने में लगे किसान।पंजाब में कई रोज से रुक रुक कर हो रही भारी बारिश के बाद जिला मुक्तसर साहिब, कपूरथला और जिला फाजिल्का के खेतों में भारी पानी जमा हो गया है। प्रभावित किसानों का कहना है कि है खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है र हालात बाढ़ जैसे हैं। किसानों की फसलें पानी में डूबी हैं और उनके खराब होने का खतरा बना है। अब खालसा ऐड किसानों की मदद के लिए आगे आया है।पंजाब में बारिश से रास्ते भी डूब गए हैं।किसानों के लिए भेजा सामानफसलों को बचाने के लिए किसानों व ग्रामीणों ने गांव स्तर पर मत डालकर विख्यात संस्था खालसा ऐड से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद खालसा ऐड ने बारिश प्रभावित एरिया में मोर्चा संभाल लिया है। लोगों की डिमांड के मुताबिक बहुत से गांवों में किसानों को खेतों से पानी निकालने के लिए मोटर, पंखे, डीजल तथा तमाम जरूरी इक्विपमेंट दिए गए हैं। अब लोग ट्रैक्टर पंखों के माध्यम से पाइप लगाकर खेतों में जमा पानी को बाहर निकालने में लगे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में खालसा एड उनके लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है।पानी निकालने में मदद कर रहे खालसा ऐड के सदस्य।धान की फसल पर मंडराया था खतराक़ाबिले जिक्र है कि पंजाब में बीते कई रोज से रहकर भारी बारिश हो रही है। पंजाब के काफी जिलों में कई सौ एकड़ जमीन में पानी भरने से धान की फसल डूबी हुई है। पंजाब में भारी बारिश को लेकर बीते रोज मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया था। मगर ज्यादा नुकसान उपरोक्त जिलों में उस एरिया में हुआ जहां पर जमीन का स्तर नीचे था।खेतों से पानी निकाल कर रजबाहे में डाला जा रहा है।अब वहां पानी निकलने से किसानों को वहां खड़ी धान की फसल बचने की उम्मीद जगी है। खालसा एड के एशिया अमरप्रीत सिंह ने कहा कि किसानों को फसल बचाने के लिए भविष्य में जो और भी इक्विपमेंट की जरूरत पड़ेगी, वह हम प्रोवाइड करवाएंगे