ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

4 कैटेगरी के लोगों को मिलेगी सुविधा, जानिए- स्कीम की डिटेल

जयपुर: अब दिव्यांग, बुजुर्गों, विधवा या सिलिकोसिस से बीमार व्यक्ति को ई-मित्र केन्द्र या कियोस्क पर नहीं जाना पड़ेगा। उनका हर काम घर बैठे होगा। यहां तक कि ई-मित्र संचालक खुद घर आकर आपके सारे काम पूरे करेगा। खास बात ये है कि इस सुविधा के लिए व्यक्ति से कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।ये सुविधा शुरू होने के बाद बुजुर्ग, दिव्यांग या विधवा महिला घर बैठे अपनी सामाजिक पेंशन के वेरिफिकेशन, आवेदन से लेकर हर वह काम जो ई-मित्र के जरिए होते हैं, वो करवा सकेंगे।दरअसल, प्रदेश में लाखों सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, विधवा व सिलिकोसिस पीड़ित मरीज हैं। पेंशन वेरिफिकेशन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, जाति, मूलनिवास, पेंशन, पालनहार योजना आदि में नाम जुड़वाने जैसे 10 से ज्यादा काम हैं, जिन्हे करने के लिए अबतक ई-मित्र तक जाना जरूरी होता था। घंटों कतार में लगना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।अब ये सारे काम बिना किसी झंझट के घर बैठे हो सकेंगे। बजट में घोषणा के मुताबिक अब सीएम अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री हमारी जिम्मेदारी योजना’ शुरू की है, जिसमें ये सर्विस इन कैटेगरी के लोगों को फ्री और घर बैठे उपलब्ध करवाने का निर्णय किया गया है।यह स्कीम कब शुरू होगी? क्या खास बातें हैं? ई-मित्र सर्विस घर बैठे कैसे मिलेगी? स्टेप-बाय-स्टेप आपको बताते हैं सारी जरूरी बातें….कैसे मिलेगा सुविधा का लाभइस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करना होगा।कॉल करके अपनी जानकारी और ई-मित्र के जरिए क्या काम है उसके बारे में बताना होगा।कॉल सेंटर प्रतिनिधि आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर बुक कर पास के ही ई-मित्र सर्विस प्रोवाइडर को फॉरवर्ड करेगा।एक फिक्स टाइम में ई-मित्र एजेंट आपके घर आएगा।जो भी काम आप करवाना चाहते हैं, उससे जुड़े डॉक्यूमेंट की कॉपी लेकर जाएगा।आपका आवेदन मंजूर होने के बाद बनने वाले सर्टिफिकेट को डाक के जरिए आपके घर तक पहुंचाया जाएगा।कॉल करके पूछेंगे- आपका कोई काम है क्या?इस सर्विस के शुरू होने के बाद जो कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी, उसके एग्जीक्यूटिव भी ऐसे लोगों को कॉल करके समय-समय पर पूछेंगे कि उन्हें ई-मित्र से संबंधित कोई काम है क्या? इसका डेटा जन आधार कार्ड के जरिए जुटाया जाएगा।उदाहरण के लिए मान लीजिए – जयपुर की रजनी देवी दिव्यांग हैं। उनके जन आधार कार्ड में परिवार के किसी भी सदस्य की डिटेल नहीं है। तब रजनी देवी के मोबाइल नंबर पर कॉल सेंटर फोन कर पूछा जाएगा, कि आपका कोई काम तो नहीं है।ये सभी काम बिल्कुल फ्री होंगे। इसके अलावा जो भी सेवाएं चार्जेबल हैं, उनपर एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा।15.62 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदाराज्य में इस स्कीम के दायरे में 15.62 लाख से ज्यादा लोग आ रहे हैं। ये वे लोग हैं, जो सरकारी रिकॉर्ड में बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा और सिलिकोसिस पीड़ित हैं। इसमें सबसे ज्यादा 1.35 लाख लोग जयपुर जिले के है।इसके बाद भीलवाड़ा में 90,438, अजमेर में 87, 947 और जोधपुर में 77,110 लोगों को इससे डायरेक्ट फायदा मिल सकता है। विभाग के पास सभी 33 जिलों का पूरा डेटा उपलब्ध है। राजस्थान में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र कियोस्क हैं। अकेले जयपुर में 8014 ई-मित्र कियोस्क रजिस्टर्ड हैं। सर्विस प्रोवाइडर ई-मित्र के जरिए ही सभी काम कराएंगे।अक्टूबर से शुरू होगी स्कीमडिपार्टमेंट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन के जॉइंट डायरेक्टर उमेश चंद जोशी ने बताया कि इस सर्विस को शुरू करने के लिए टेंडर कर दिए है। उम्मीद है कि सितम्बर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर तक पूरी प्रक्रिया कंप्लीट कर वर्क ऑर्डर दे देंगे। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस सर्विस को शुरू किया जाए, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके।ये सेवाएं सभी के लिए बिल्कुल फ्रीबिजली, पानी, टेलीफोन बिलों का भुगतान, जन आधार, दिव्यांगजन पंजीयन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन निशुल्क है। इसके अलावा नेशनल पेंशन स्कीम, पीएम श्रम योगी योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, आयुष्मान भारत, राजस्थान स्वास्थ्य योजना, राशन कार्ड, रेलवे टिकट कैंसिल, जन आधार नामांकन, रि-प्रिंट डिजिटल साइन सर्टिफिकेट आदि सेवा का लाभ बिल्कुल नि:शुल्क उठा सकते हैं। आपको इन निशुल्क सेवाओं के नाम याद रखने हैं।