10 लाख रुपए की दी थी सुपारी, 2 हजार रुपए का था इनाम
गंगापुर सिटी: गंगापुर सिटी पुलिस ने 10 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी भैरूलाल को गिरफ्तार कर लिया है।गंगापुर सिटी पुलिस ने 10 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी भैरूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश को यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी भैरूलाल ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करवाने की साजिश रची थी।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना गंगापुर कोतवाली पुलिस ने 10 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी भैरू लाल मीणा को यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 27 फरवरी 2022 को प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत कार्रवाई करते हुए मानसिंह गुर्जर हथडौली की हत्या करने आए दो कुख्यात बदमाश अमृत मीणा निवासी झाडोली थाना बामनवास और कमल सिंह निवासी जीवद थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, देशी कट्टा और कारतूसों सहित गिरफ्तार किया था।दोनों अपराधियों से पूछताछ में सामने आया था कि भैरू लाल मीणा पुत्र रघुवीर मीणा निवासी जटावती थाना बौली और मानसिंह गुर्जर हथडौली में रंजिश चल रही थी। भैरूलाल का मानना था कि उसके पिता की मानसिंह गुर्जर हथडौली ने साजिश रचकर हत्या की थी। उसका बदला लेने के लिए वह मानसिंह की हत्या करवाना चाहता था। जिसको लेकर भैरू लाल मीणा ने मानसिंह गुर्जर की हत्या करवाने के लिए अमृत मीणा निवासी झाडौली को 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इन दोनों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद से ही भैरूलाल मीणा फरार चल रहा था। इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दो हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।ऐसे हुई गिरफ्तारीअपराधी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार के ने एक टीम का गठन किया। पुलिस की टीम द्वारा अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर, दौसा, वाराणसी, करौली और मिर्जापुर में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि अपराधी ने मिर्जापुर में पेयजल मेगा कम्पनी के तहत पाइप लाइन डालने का ठेका ले रखा था। एक पुलिस टीम मिर्जापुर भेजी गई। जिसने फरार अपराधी के बारे में जानकारी एकत्रित की। जिसके बाद टीम ने मुख्य साजिशकर्ता को यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में करण सिंह राठौर थानाधिकारी गंगापुर सिटी कोतवाली, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, हेमन्त शर्मा, ऋषिकेश और महेन्द्र स्वामी मौजूद रहे।