ठेकेदार पर लगाया स्थानीय मजदूरों को हटाने का आरोप, कलेक्टर के साथ बैठक बेनतीजा
दुर्ग: स्टेट वेयर हाउस गोदाम के बाहर धरना देते मजदूरस्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के दुर्ग स्थित गोदाम में पिछले चार दिनों से यहां के हमाल मजदूर और उनका परिवार धरने पर बैठा है। सैकड़ों की संख्या में धरना दे रहे मजदूरों ने आरोप लगाया कि नया ठेकेदार गोविंद राज नायडू उन्हें कम दर पर हमाली दे रहा है। जब उन्होंने पुराने दर पर काम करने की मांग की तो उन्हें काम से निकलने की धमकी दे रहा है। इस मामले को लेकर दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने गुरुवार को ठेकेदार, नान के अधिकारियों और मजदूर नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही। मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के शुभम वर्मा का कहना है कि यहां के स्थानीय मजदूर 40 सालों से वेयर हाउस के गोदाम में हमाली करते आ रहे हैं। अभी पीडीएस की हमाली के लिए नए ठेकेदार ने टेंडर लिया है। नया ठेकेदार सभी पुराने मजदूरों को काम से बाहर कर रहा है। मजदूर पिछले चार दिन लगातार धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी समस्या सुनने न कोई अधिकारी आया। न स्थानीय विधायक अरुण वोरा या अन्य नेता आया है।धरने पर बैठी हमाल मजदूरों के घर की महिलाएंछत्तीसगढ़ हमाल मजदूर संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चंदेल का कहना है कि गोविंद नायडू ने यहां पहली बार ठेका लिया है। वह इन मजदूरों को यहां से हटाना चाह रहा है। 40 साल से ये मजदूर यहां काम कर रहे हैं। कलेक्टर के साथ बैठक के बाद उसने देख लेने की धमकी दी है। वह इतना बड़ा गुंडा हो गया है। इतना बेलगाम हो गया है कि कुछ भी कह रहा है। शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। हम लोग आपस चर्चा कर रहे हैं इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।जबरदस्ती काम से हटाने पर आत्मदाह की चेतावनीईश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि मजदूर किसी भी हालत में गोदाम को छोड़ने जाने वाले नहीं हैं। उनका आंदोलन जारी रहेगा। यदि उनसे उनका रोजगार जबरदस्ती छीना जाता है तो वह लोग आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।कोरोना के समय नहीं लिया फिटनेस अब कर रहे फिटनेस की बातमजदूरों का कहना है कि कोरोना काल में उन लोगों ने दिन रात काम किया। उनकी बदौलत ही लोगों के घर-घर अनाज पहुंचा। उस समय अधिकारियों और ठेकेदार ने मजदूरों का फिटनेस नहीं मांगा। अब क्यों फिटनेस मांग रहे हैं। मजूदरों का आरोप है कि पिछले ठेकेदार से उन्हें 3.90 रुपए प्रति बोरा हमाली मिलती थी। नया ठेकेदार 3 रुपए हमाली देने की बात कह रहा है। मजदूरों का कहना है कि हर जगह मजदूरी बढ़ती है यहां उनकी मजदूरी घटाई जा रही है। उनका आरोप है कि इस सब में शासन प्रशासन जिम्मेदार भी मिले हुए हैं।ठेकेदार गोविंद राज नायडूठेकेदार ने कहा नियम शर्त के मुताबिक हो रहा है कामनए ठेकेदार गोविंद राज नायडू का कहना है कि उसे ठेका मिला है। उसके टेंडर में कहीं नहीं लिखा कि पुराने मजदूरों से ही काम करवाना है। रही बात फिटनेस की तो मजदूरों का बीमा कराना और बिना फिटनेस कराए किसी का बीमा नहीं हो पाएगा। मजदूरी दर के बारे में नायडू का कहना है कि कोई भी ठेकेदार चाहेगा उसे कम से कम हमाली लगे। बाहर यही मजदूर आधे रेट पर हमाली करने को तैयार हैं तो मैं डबल क्यों दूंगा। ठेकेदार का कहना है वह नियम शर्त के मुताबिक कार्य कर रहा है। कलेक्टर और डीएम नान जैसा निर्देश करेंगे वो वैसा ही करेगा।