वादाखिलाफी के विरोध में कामों का किया बहिष्कार, जनसुनवाई में भी नहीं लिया हिस्सा
हनुमानगढ़: पंचायत समिति ऑफिस में वीडीओ काले कपड़े पहनकर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।हनुमानगढ़ में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर गए हैं। वीडीओ संघ और सरकार के बीच हुए लिखित समझौते की पालना अभी तक नहीं होने से नाराज वीडीओ ने गुरुवार से असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के तहत प्रदेश भर के ग्राम विकास अधिकारी अपने ऑफिस में उपस्थिति तो देंगे, लेकिन किसी तरह का काम नहीं करेंगे। वीडीओ ने गुरुवार को हुई ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का भी बहिष्कार कर दिया। जिला मुख्यालय पर टाउन स्थित पंचायत समिति ऑफिस में वीडीओ काले कपड़े पहनकर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक समझौता लागू नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।वीडीओ संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने, ग्रेड-पे 3600 करने, 32 साल की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान देने, सहायक विकास अधिकारियों के नए पद सृजित करने, पूर्व में समाप्त किए गए पदों को दोबारा सृजित करने, ग्राम विकास अधिकारियों के सहायक विकास अधिकारी के पद पर लंबित पदोन्नतियां करने, रिव्यू डीपीसी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर लिखित समझौता हुआ था, लेकिन उसे लागू नहीं किया जा रहा है। इससे पहले तीन चरणों में धरने-प्रदर्शन कर सरकार से समझौता लागू करने की मांग की गई। एक महीने से ज्यादा समयावधि के आंदोलन संबंधी नोटिस के बाद भी मांगों का सकारात्मक हल नहीं किया गया। इसके उलट इस अवधि में कुछ फैसले हमारे संवर्ग के हितों के विरुद्ध कर दिए गए। मजबूर होकर अब चौथे चरण के आंदोलन के तहत असहयोग आंदोलन शुरू करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके आंदोलन से होने वाली परेशानी को लेकर क्षमा दिवस भी मनाया गया है।