बच्चा वार्ड मे हुआ शार्ट सर्किट,बड़ा हादसा टला
जबलपुर: बीते दिनों दमोह नाका स्थित एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग मे 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से राज्य सरकार और जिला प्रशासन लगातार अब अस्पतालों पर नजर बनाए हुए हैं। इसी दौरान आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बच्चा वार्ड के केबल में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के निर्देश पर संभाग कमिश्नर सहित कलेक्टर और एस.पी भी मौके पर पहुंच गए।जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में दोपहर को शॉर्ट सर्किट हुआ।जिसके चलते वार्ड में धुआं फैल गया और लाइट चली गई।घटना के बाद वार्ड में मौजूद परिजन अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचा।अच्छी बात यह है कि इस घटना मे किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले भी बच्चा वार्ड के बाहर ए.सी में आग लग गई थी।प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुँचे कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने बताया कि बीते दिनों निजी अस्पताल में हुई घटना के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में है। चाहे सरकारी हो या फिर निजी अस्पताल सभी जगह पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आज भी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी जिस पर कि तुरंत ही काबू पा लिया गया है।आग लगने की सूचना पर जबलपुर संभाग कमिश्नर वी चंद्रशेखर भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुँचे। घटना को लेकर उन्होंने बताया की सिर्फ शार्ट सर्किट हुआ था। जिसके कारण बिजली चली गई है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले भी इस तरह की घटना सामने आई थी जिसके बाद बिजली विभाग को जानकारी दी गई थी। बिजली विभाग के द्वारा अभी मेडिकल कॉलेज की वायरिंग चेक करवाई जा रही है।जिसमें की खामियां आने पर उसे बदलवाने का काम भी किया जाएगा।