18 से 44 वर्ष के 5503 लोगों ने लगवाया टीका
रायपुर। रायपुर जिले में 18-44 आयु वर्ग के 5503 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिले में संचालित सभी 18 केंद्रों में अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के हितग्राहियों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है।
इसमें 5215 लोगों ने कोविशिल्ड व 288 ने कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण केंद्र रायपुर दीनदयाल उपाध्याय नगर आडिटोरियम में 363, सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 383, बीटीआइ परिसर में 430, मारुति मंगलम गुढ़ियारी में 380, कम्युनिटी हाल कबीर नगर में 301, शासकीय आर्ट एंड कामर्स गर्ल्स कालेज देवेंद्र नगर में 275 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
इसके अलावा शासकीय जेआर दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर में 330, शासकीय मिडिल स्कूल पुरैना में 374, आडवानी स्कूल बिरगांव में 228, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरोरा में 134, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड नंबर -18 तिल्दा में 260, भारत देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरोरा 214 ने टीका लगवाया है।
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में 256, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा में 236, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में 313, शासकीय मातृसदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद में 288, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवां में 379 तथा शासकीय मिडिल स्कूल बरभाठा 299 लोगों ने टीका लगवाया।
इसमें मंगलवार को अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से 201, बीपीएल राशनकार्ड के 2008, एपीएल वर्ग से 1472 और फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के 1534 लोगों ने टीका लगवाया। विभाग ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के हितग्राहियों को अधिकृत पहचान पत्र के अलावा शासकीय कर्मचारियों के लिये जिला स्तरीय अधिकारी का प्रमाण पत्र, वकीलों के लिये बार काउंसिल का पंजीकरण प्रमाण पत्र, पत्रकारों के लिये जिले के पीआरओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र औऱ अन्य व्यक्तियों के लिये जिला कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी का प्रमाण पत्र लाना होगा।