रायपुर-गेवरारोड व जेडी पैसेंजर स्पेशल कल से रद
बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के कारण यात्री ट्रेन में सफर करने से घबरा गए हैं। यही वजह है रेलवे अब फिर से एक बाद एक ट्रेनें रद कर रही है। इसी के तहत 08746 रायपुर- गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 से 30 मई तक नहीं चलेगी। वहीं 08745 गेवरारोड- रायपुर पैसेंजर स्पेशल 14 से 31 मई रद रहेगी। 08861/ 08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना की पहली लहर में लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जब स्थिति सामान्य हुई तब आवश्यकतानुसार ट्रेनें शुरू की गई। रायपुर- गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल और गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर का पटरी पर आने में करीब एक साल लग गए। पैसेंजर को चालू करने की मांग थी। ट्रेन के पटरी पर आते ही यात्रियों को राहत भी मिली। धीरे- धीरे भीड़ बढ़ने भी लगी थी। लेकिन इसी बीच संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम बचा दिया।
स्थिति इतनी भयावह हो गई कि स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में सफर करना तो दूर यात्री घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। इन दोनों ट्रेनों की हालत अभी ऐसी हो गई थी कि बामुश्किल पांच से 10 यात्री ही सफर कर रहे थे। पूरी ट्रेन खाली चल रही थी। इससे रेलवे को नुकसान भी हो रहा था। इसे देखते हुए ही रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। 08861 गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल 13 मई को नहीं छूटेगी। इसलिए 14 मई को इस ट्रेन की सुविधा झारसुगुड़ा से भी नहीं मिलेगी।
ये ट्रेनें भी 31 मई तक रद
– 08709 / 08710 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
– 01265/ 01266 जबलपुर- अंबिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस ।