ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

रायपुर-गेवरारोड व जेडी पैसेंजर स्पेशल कल से रद

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के कारण यात्री ट्रेन में सफर करने से घबरा गए हैं। यही वजह है रेलवे अब फिर से एक बाद एक ट्रेनें रद कर रही है। इसी के तहत 08746 रायपुर- गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 से 30 मई तक नहीं चलेगी। वहीं 08745 गेवरारोड- रायपुर पैसेंजर स्पेशल 14 से 31 मई रद रहेगी। 08861/ 08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी बंद करने का निर्णय लिया गया है।

कोरोना की पहली लहर में लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जब स्थिति सामान्य हुई तब आवश्यकतानुसार ट्रेनें शुरू की गई। रायपुर- गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल और गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर का पटरी पर आने में करीब एक साल लग गए। पैसेंजर को चालू करने की मांग थी। ट्रेन के पटरी पर आते ही यात्रियों को राहत भी मिली। धीरे- धीरे भीड़ बढ़ने भी लगी थी। लेकिन इसी बीच संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम बचा दिया।

स्थिति इतनी भयावह हो गई कि स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में सफर करना तो दूर यात्री घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। इन दोनों ट्रेनों की हालत अभी ऐसी हो गई थी कि बामुश्किल पांच से 10 यात्री ही सफर कर रहे थे। पूरी ट्रेन खाली चल रही थी। इससे रेलवे को नुकसान भी हो रहा था। इसे देखते हुए ही रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। 08861 गोंदिया- झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल 13 मई को नहीं छूटेगी। इसलिए 14 मई को इस ट्रेन की सुविधा झारसुगुड़ा से भी नहीं मिलेगी।

ये ट्रेनें भी 31 मई तक रद

– 08709 / 08710 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ।

– 01265/ 01266 जबलपुर- अंबिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस ।