ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

गुरुवार को तकनीकी खामी से टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुले स्लाट, शुक्रवार को करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

इंदौर। गुरुवार को इंदौर के लोग सुबह नौ बजे से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने की मशक्कत करते रहे लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। गौरतलब है कि अभी तक 18 प्लस वालों के रजिस्ट्रेशन के लिए दिन में अलग-अलग समय पर रजिस्ट्रेशन के स्लाट खोलते थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोपाल से मिले निर्देश के बाद गुरुवार से सुबह नौ से ग्यारह बजे के बीच ही रजिस्ट्रेशन के स्लाट खोले जाने की योजना बनाई गई थी

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. प्रवीण जड़िया के मुताबिक 15 मई को किए जाने वाले टीकाकरण के लिए तकनीकी कारणों से गुरुवार को टीकाकरण के लिए स्लाट नहीं खुल सके। अब शुक्रवार सुबह नौ बजे यह स्लाट खुलेंगे। इसके बाद 18 प्लस वाले रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। गौरतलब है कि इंदौर सहित प्रदेश भर में कोविशील्ड की उपलब्धता न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार और शनिवार को 45 प्लस वालों के टीकाकरण कार्यक्रम पर अभी रोक लगाई गई है। जैसे ही कोविशिल्ड की उपलब्धता होगी इसके बाद इन लोगों को पुन: टीका लगाया जाएगा।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के स्लाट खोले जाने और उसके जल्दी फुल हो जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों की शिकायत है कि वह दिन भर मशक्कत करते रहते हैं लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को रात में तीन बजे स्लाट खोल कर भी यह जांचने का प्रयास किया गया कि कहीं से आटो लिंक के माध्यम से स्लाट बुक तो नहीं हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में काफी आबादी है। इस वजह से यहां पर ज्यादातर लोग रजिस्ट्रेशन करवाने के प्रयास में दिनभर लगे रहते हैं और यही वजह है कि 45 सेकंड में ढाई सौ का स्लाट बुक हो रहा है।