ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

चाहे कितनी बार विधायक बनों, एक टर्म की पेंशन मिलेगी;गर्वनर ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।पंजाब में CM भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ‘वन MLA-वन पेंशन’ का ऑर्डिनेंस लाया जा रहा है। इसका नोटीफिकेशन आज पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने जारी कर दिया है। यह ऑर्डिनेंस लागू होने के बाद पंजाब के राजस्व में भी बढौत्तरी होगी।वहीं कुछ ऐसे विधायक भी रहे है जो ‘वन MLA-वन पेंशन’लागू होने से पहले विरोध भी करते रहे है। सरकार का मानना है कि 5 वर्ष में करीब 100 करोड़ रुपये की बचत सरकार को होगी। उस पैसे को सूबे के विकास के लिए लगाया जाएगा।वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि 1 वर्ष में करीब 20 करोड़ रुपये की बचत होगी। पंजाब के लोगों की ये बड़ी मांग थी कि पंजाब में ‘वन MLA-वन पेंशन’लागू किया जाए।100 सेअधिक पूर्व विधायक ले रहे थे 1 से अधिक पेंशनवित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि 100 से अधिक ऐसे पूर्व विधायक थे जो 1 से अधिक पेंशन ले रहे थे। मंत्री चीमा मुताबिक यदि राजनीति में हम सेवा करने के भाव से आए है तो 1 पेंशन में भी गुजारा हो सकता है। चीमा ने कहा कि जिन खर्चों का बेवजह से राजस्व पर बोझ पड़ रहा है उन खर्चों को सरकार कम करने में लगी है। सूबे के बेहतरी के लिए पंजाब सरकार इस तरह के लोकहितेशी फैसले लेती रहेगी।नाराज विधायकों को पंजाब हित में सोचना चाहिए’वन MLA-वन पेंशन’ लागू होने से पहले कई पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक सरकार के इस फैसले का विरोध भी कर रहे थे। इस मामले में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व विधायकों को यह सोचना चाहिए कि हम पंजाब की बेहतरी के लिए क्या कार्य हो रहा है। पंजाब हित में यदि सरकार फैसले लेती है तो सरकार का साथ देना चाहिए। जब कोई नया कानून बनता है तो विरोध होने स्वाभाविक है।पंजाब सरकार ने जो गारंटियां लोगों को दी है सभी गारंटिया पूरी की जाएगी। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि एक विधायक को 25 हजार रुपये वेत्तन मिलता है। वहीं एक मंत्री को 50 हजार रुपये वेत्तन मिलता है। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी मीटिंग और भत्ते लगा कर एक विधायक करीब 80 हजार रुपये में पड़ता है।पंजाब में सबसे ज्यादा पेंशन पूर्व CM बादल कोपंजाब में सबसे ज्यादा पेंशन 5 बार CM रह चुके प्रकाश सिंह बादल की बनती है। उन्हें करीब पौने 6 लाख की पेंशन मिलनी थी। हालांकि, उन्होंने इस ऑर्डिनेंस की शुरूआत से कुछ दिन पहले ही पेंशन लेने से इन्कार कर दिया।उनके अलावा 6 बार विधायक रहीं पूर्व CM राजिंदर कौर भट्‌ठल, लाल सिंह, पूर्व मंत्री सरवण सिंह फिल्लौर को 3.25 लाख, 5 बार विधायक रहे बलविंदर सिंह भूंदड़ और सुखदेव ढींढसा को सवा 2 लाख रुपए पेंशन मिलती है।इनको बतौर राज्यसभा सदस्य अलग से वेतन, पेंशन भत्ते भी मिलते हैं। इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हारे हैं तो उन्हें भी लाखों की पेंशन मिलनी थी जो अब बंद हो जाएगी।भगवंत मान ने बोले,लोगों की भलाई पर खर्च होगा पैसासीएम भगवंत मान ने इस फैसले को लेकर कहा कि, बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। हमारे युवा डिग्रियां लेकर विदेशों में जा रही है। उन पर लाठीचार्ज होता है। हम इस मामले को लेकर बड़े कदम उठा रहे हैं लेकिन आज मैं नेताओं को लेकर बात करना चाहता हूं, नेता लोगों से सेवा के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन आपको हैरानी होगी कि लगातार हारने वाले विधायकों को लाखों रुपये पेंशन मिलती रही है।