डीएम के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई, बीते दिनों भारी मात्रा में बरामद हुई थी अवैध शराब
भदोही (संत रविदास नगर): भदोही जिले में अवैध शराब कारोबारी सोहन सिंह की 11 लाख 70 हजार रुपए की कीमत की अचल संपत्ति को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि सोहन सिंह के पास से भारी मात्रा में बीते दिनों अवैध शराब बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी।गैंगस्टर अपराधी के पास से 919 लीटर अवैध शराब हुई थी बरामदऊंज थाना क्षेत्र के कलापुर गांव के रहने वाले अवैध शराब तस्कर सोहन सिंह के पास से पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने 919 लीटर अवैध शराब बीते दिनों बरामद की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी। मामले में 8 अगस्त को जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने ऊंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कलापुर गांव में स्तिथ गाटा संख्या 466 व गाटा संख्या 520 की जमीन जिसकी कीमत 11 लाख 73 हजार रुपया की जमीन को शनिवार को कुर्क कर लिया है। इससे संबंधित एक बोर्ड भी उक्त जमीन पर लगा दिया गया है।11 लाख 70 हजार रुपए की कीमत की अचल संपत्ति को किया गया कुर्क।प्रशासन के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर की जा रही है कार्रवाईभदोही जिला प्रशासन के द्वारा बीते कुछ महीनों से लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जहां पुलिस अवैध शराब पकड़ रही है। वहीं अवैध शराब के गोरखधंधे में शामिल आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सभी थानाध्यक्षों अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिया है।