ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

सुबह से खिली है तेज धूप; जुड़ने लगे हैं गंगा के घाट

वाराणसी: वाराणसी का मौसम आज काफी साफ और सामान्य है। सुबह साढ़े 5 बजे ही सूरज पूरी तरह से खिल चुके थे। सुबह की तीखी धूप देखकर लग रहा कि दोपहर की गर्मी और उमस काफी परेशान करने वाली है। हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। सुबह का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की नमी 99% है।वहीं, शुक्रवार के बाद देर रात 0.3 मिलीमीटर की बरसात वाराणसी में कहीं-कहीं हुई। वाराणसी का अधिकतम तापमान भी 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तक गया। न्यूनतम तापमान नॉर्मल से दो डिग्री नीचे रहा। वहीं बीते 24 घंटे में वाराणसी में 1 मिलीमीटर की बरसात दर्ज की गई।मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है, “वाराणसी में आज से 16 अगस्त तक ठीक-ठाक बरसात हो सकती है। 13 और 14 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है।”कहीं 30 साल में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड न बन जाएIMD द्वारा जारी क्लाइमेटिक रिकॉर्ड को देखें तो वाराणसी इस बार अगस्त में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। बीते 30 साल में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड बनेगा। औसतन 359.5 मिलीमीटर पानी बरसना था, मगर 13 दिन हो गए और बरसात का कुछ अता-पता नहीं। ठीक से 50 मिमी बारिश भी काशीवासियों को नहीं नसीब है।बारिश के अच्छे संकेत कमBHU के मौसम वैज्ञानिक, प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “वाराणसी में बारिश के अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं। मानसूनी हवा और लोकल इफेक्ट मिलकर बारिश करा सकते हैं। मगर, इसका दायरा सीमित होगा। यानी कि लंका-BHU में बारिश हो और सिगरा में सूखा ही रह जाए।”दिखने लगे गंगा के घाटकेंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.27 मीटर पर आ गया है। अब गंगा घाटों के आपसी कनेक्शन दिखने लगे हैं। हालांकि, गंगा में बोटिंग दूर-दूर तक नहीं दिख रही। सभी पर प्रतिबंध अभी भी जारी है।