जिला अस्पताल में मरवाही विधायक ने सोनोग्राफी मशीन का किया शुभारंभ
बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को चिकित्सा के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है। मरवाही विधायक डा. केके ध्रुव ने गुरुवार को जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद हमारे क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है और धीरे धीरे जिला के सारे संसाधन जिले में आ रहा है। सोनोग्राफी की मशीन लगने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला चिकित्सालय सेनेटोरियम गौरेला में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ करते हुए विधायक डा. केके ध्रुव ने कहा कि 150 किलोमीटर दूर जाने से बचत होगी और कोरोना महामारी के समय जिले में ही सोनोग्राफी की मशीन होने से जिलेवासियों को आने जाने में कही परेशानी नहीं होगी।
सिविल सर्जन डा. कौशल प्रसाद ने बताया कि अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को ही सोनोग्राफर कहा जाता है। पैरामेडिकल क्षेत्र के ये पेशेवर कुछ विशेष उपकरणों की मदद से मरीजों के रोगग्रस्त अंगों की तस्वीरें लेते हैं। इसके लगने से हम सब को इलाज में सुविधा होगी और कई बड़े इलाज हमारे जिला में ही हो सकेगा।
मरवाही विधायक ने कहा कि ये जिलेवासियों की लिये बहुत बड़ी सौगात है। नया जिला बनने के बाद धीरे धीरे हमारा जिला स्वस्थ की दृष्टिकोण से विकसित हो रहा है। कुछ दिनों में वेंटिलेटर भी लग जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ होगा।