ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

कनाडा में ऐसे 2500, ऑस्ट्रेलिया में 600 केस, कनाडा के वीजा रिजेक्ट होने की दर 41%, कोविड से पहले यह सिर्फ 15% ही थी

चंडीगढ़: पंजाब से स्टडी बेस पर विदेश जाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के आवेदन बड़ी संख्या में नामंजूर हो रहे हैं। इसके प्रमुख कारण फर्जी बैंक स्टेटमेंट और बर्थ सर्टिफिकेट और एजुकेशन गैप को लेकर तैयार किए जाने वाले फर्जी दस्तावेज और अधिकारियों को संदेह होना हैं। 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स ने पंजाब, हरियाणा से संबंधित 600 से अधिक ऐसे मामले पकड़े हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया का एजुकेशन वीजा हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए गए थे।वहीं कनाडियन हाईकमीशन द्वारा एक साल में पकड़े ऐसे मामलों का आंकड़ा 2500 से अधिक है। ऐसे ही मामले न्यूजीलैंड, यूके, अमेरिकी एंबेसियों द्वारा भी पकड़े जा चुके हैं। कनाडा के वीजा रिजेक्ट होने की दर 41% पहुंच गई है। कोविड से पहले यह 15% थी। कई एक्सपर्ट के मुताबिक, इसके कारण कोविड के चलते 2 साल से एप्लीकेशन पेंडिंग होना भी है। सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन पर स्टैंडिंग कमेटी की नई रिपोर्ट के अनुसार 2021 में स्टडी वीजा के लिए 225,402 आवेदन प्रोसेस किए गए और उनमें से 91,439 खारिज कर दिए गए। यानी करीब 41% आवेदन खारिज कर दिए गए।वीजा नामंजूर होेने के कारणसामान्य कोर्सेज में प्रवेश पर वीजा अफसर को संदेह…कई मामलों में वीजा अफसर को संदेह हो जाता है कि आप स्टडी के बहाने इमिग्रेशन कर रहे हैं। भारत में कॉमर्स, नॉन-मेडिकल आदि के स्टूडेंट भी कनाडा में वीजा के लिए केयर गिवर्स, डिप्लोमा इन सैलून मैनेजमेंट, फूड क्राफ्ट आदि आसान कोर्सेज के लिए आवेदन करते हैं। इससे वीजा अफसर को शक ज्यादा होता है। वह ज्यादा सवाल करता है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर वीजा नहीं दिया जाता।भारतीयों के साढ़े नौ लाख लोग वीजा के लिए कतार मेंभारत से 96,378 लोगों के परमानेंट रेंजीडेंसी आवेदन कनाडा सरकार के पास प्रोसेसिंग के लिए पड़े हैं। 4,30,286 के टेम्परेरी रेंजीडेंस वीजा के आवेदन हैं। इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी के कुल मिलाकर 9,56,950 आवेदन 31 मार्च, 2022 तक कनाडा सरकार के पास लंबित पड़े थे। कनाडा के पास दुनिभार भर से कुल 25 लाख आवेदन लंबित हैं।फर्जी सर्टिफिकेट; एक बार पढ़ाई छोड़ देने के बाद फिर से आवेदन करने के बीच आए गैप को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं। एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी फर्जी पाए गए हैं। वहीं जन्मप्रमाण पत्र से लेकर पासपोर्ट बनवाने में भी गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं।फर्जी बैंक स्टेटमेंट: कई वीजा एजेंट स्टूडेंट्स से तय फीस लेकर बैंक स्टेटमेंट बनवाने की गारंटी लेते हैं। वे स्टूडेंट्स के बैंक खाते में जरूरी पैसे अपने स्तर पर ट्रांसफर करते हैं या स्टूडेंट्स खुद अपने अकाउंट में जमा करते हैं। कुछ सप्ताह फंड रखने के बाद स्टेटमेंट ले ली जाती है। उसके बाद फंड फिर से ट्रांसफर कर लिया जाता है। एबेंसियों ने जांच मे सब सामने आ गया।कनाडा जाने वाले भारतीय स्टूडेंट्सकनाडा जाने वाले भारतीय स्टूडेंट्सऑस्ट्रेलिया: 38% स्टडी वीजा खारिजकनाडा ने बीते साल में भारत के 41 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया के 38 फीसदी, चीन के 17 फीसदी, अमेरिका के 13, यूके के 11 फीसदी स्टूडेंट्स के वीजा आवेदन खारिज कर दिए हैं।फर्जी दस्तावेज, सामान्य कोर्सेज में प्रवेश आदि से वीजा एप्लीकेशंस की स्कैनिंग बढ़ गई है। अधिक आवेदनों से भी पूरा प्रोसेस धीमा हुआ।