दुगरी फेस-1 में हुआ हमला,अदालत में गवाही न देने के लिए हमलावर बना रहे थे दबाव
लुधियाना: घटना स्थल पर पहुंच जांच करते पुलिस अधिकारी।पंजाब के शहर लुधियाना में आजादी दिवस से एक रात पहले ताबड़तोड़ गोलियां चली। गोलियां लगने से 2 लोग गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत देख इलाके के लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें तुरंत सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल है।घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी।घायलों की पहचान हरसिमरत सिंह कोहली और विक्रमजीत सिंह विक्की से रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर 3 से 4 फायर किए गए है। मामला थाना दुगरी के अधीन इलाका दुगरी फेज-1 स्थित सेट्रल माडल स्कूल नजदीक का है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस व अन्य सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि हरसिमरत सिंह कोहली और विक्रमजीत सिंह विक्की कोई सामान लेने के लिए बाजार आए थे। इतने में पीछे से 2 कारें आई। उन कारों से युवक उतरे और तुरंत हरसिमरत सिंह और विक्रमजीत पर गोलियां बरसा दी। घटना का जैसे ही शहर में पता चला तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए क्योंकि आजादी दिवस के कारण 1 रात पहले ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शहर में मौजूद थे।पीड़ितों के परिजनों से घटना की जानकारी लेते अधिकारी।मुख्यमंत्री शहर में हो और इस तरह पुरानी रंजिशों के चलते लोग एक दूसरे पर फायरिंग करें तो कही न कही लोगों के मन से पुलिस का भय कम होता दिख रहा है। घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर कोस्तुभ शर्मा पहुंचे। कमिश्नर कोस्तुभ शर्मा ने बताया कि ये जो हमला हुआ है वह जतिंदरपाल सिंह स्पेटी द्वारा युवकों पर किया गया है।CMC अस्पताल में दाखिल हरसिमरन सिंह कोहली।घायल युवकों में हरसमिरत सिंह कोहली खरड़ के किसी केस में गवाह था। उस केस में जतिंदरपाल स्पेटी उसे गवाही न देने के लिए कह रहा था। इसी बात को लेकर आज दोनों में कहासुनी हो गई और जतिंदरपाल ने हरसिमरत और उसके दोस्त विक्रमजीत पर गोलियां चला दी।हरसिमरन की जांघ पर गोली लगी जबकि विक्रमजीत के पेट में दो गोलियां लगी है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी है। वहीं गोलियां चलाने वाले प्रतिद्वंद्वी समूह के जतिंदरपाल स्पेटी के भी चोटें लगी जो डी.एम.सी में दाखिल है।CMC अस्पताल में दाखिल विक्रमजीत सिंह विक्की।कमिश्नर शर्मा ने कहा कि आरोपी ने जिस पिस्टल से गोलियां चलाई उसे भी बरामद कर लिया है। वहीं इलाके में सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले जा रहे है ताकि मामला की गहनता से जांच हो सके।