ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

जबलपुर में सड़क पर तैरने लगीं मछलियां, लूटने उमड़े ग्रामीण, लगानी पड़ी पुलिस

जबलपुर। जबलपुर-कटनी हाईवे पर बहदन रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार सुबह करीब सात बजे मछलियों को सड़क पर तैरते देखा गया। जिसके बाद उनकी लूट मच गई। इस लूट पर काबू पाने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा। दरअसल, कटनी की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक एपी 31 टीजी 6598 अनियंत्रित होकर हाइवे पलट गया।

हादसा इतना भीषण था की ट्रक के चारों चके हवा में आ गए। हादसे की वजह से कंटेनर सड़क पर जा गिरे। जिसमें भरी मछलियां सड़क पर तैरने लगीं। सड़क पर मछलियों के तैरने की घटना की खबर मिलते ही देखते ही देखते वहां आसपास के तमाम गांव के नागरिकों की भीड़ जमा हो गई राह चलते लोग भी अपने-अपने वाहन खड़े कर वहां रुक गए। सूचना पाकर भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से भाग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। राह चलते वाहन भी ट्रक से टकराने से बच गए। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।

वाहनों से कुचलने तथा लूट से बचाने की कवायद, परेशान होते रहे चार जवान: हादसे के बाद मछलियों को लूट, सड़क पर तेज रफ्तार भाग रहे वाहनों के पहियों से कुचलने से बचाने की पुलिस कवायद करती रही। शनिवार सुबह सात बजे के करीब हुए हादसे के बाद घंटों पुलिस के चार जवान मौके पर जूझते रहे। इस दौरान प्रबंधन मछलियों को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई बार पुलिस को मछलियां लूट रहे लोगों को बलपूर्वक खदेड़ना पड़ा।

फिशरीज विभाग के अधिकारियों ने फोन पर नहीं की बात: हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने फिशरीज विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क करना चाहा। लोगों के पास अधिकारियों के जो मोबाइल नंबर थे उनके आधार पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु किसी ने भी फोन नहीं उठाया। सड़क पर तैर रही मछलियां पानी के अभाव में दम न तोड़ दें इसलिए उन्हें लोगों की मदद से ड्रमों में भरना शुरू किया गया

नर्मदा में बहाने की तैयारी: स्थानीय निवासी समाजसेवी विमल रैकवार ने बताया कि मछलियों को ड्रम में भरकर पुण्य सलिला मां नर्मदा में बहाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियां नर्मदा के अन्य तमाम जलीय जीवों के लिए घातक हो सकती हैं, इसलिए इन्हें वहां न बहाया जाए।

संजीवनी नगर थाना प्रभारी को मौके पर भेजा: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान को बल सहित मौके पर भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मछलियां लूटने के लिए लोग उमड़ पड़े हैं। हालांकि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मछलियों को ड्रमों में भरवाने की कोशिश की जा रही है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं।

शनिवार सुबह कटंगी बायपास पर मछलियों से भरी ट्रक के पलटने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देने की कोशिश की जा रही है, ताकि मछलियों की जान बचाते हुए उन्हें सुरक्षित ठिकाने पर थोड़ा जा सके। जानकारी सामने आई है कि उक्त मछलियों का कारोबार प्रतिबंधित है। ट्रक नंबर के आधार पर आरोपित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।