बाराबंकी में बीजेपी के पूर्व विधायक कोतवाली में धरने पर बैठे, पुलिस के सामने लगे थे मुर्दाबाद के नारे
बाराबंकी: आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित लोगों के साथ हैदरगढ़ कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए।बाराबंकी के हैदरगढ़ कस्बे में 15 अगस्त के दिन एक सभासद के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ शरारती तत्वों ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से नाराज बीजेपी के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित हैदरगढ़ कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित का कहना है कि हैदरगढ़ में वर्तमान सभासद अय्यूब कुरैशी द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई थी। जिसमें भारत विरोधी हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।जिसने वीडियो डाला उसको पुलिस ने पीटाबताया जाता है कि जिस लड़के ने यह वीडियो बनाकर वायरल किया है। पुलिस ने उस लड़के को भी मारा पीटा है। पुलिस ने आरोपियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। पूर्व विधायक ने कहा जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।तिरंगा यात्रा में लोगों ने पहले जिंदाबाद के नारे लगाए, उसके बाद मुर्दाबाद के नारे लगे।जिंदाबाद के बीच लगाए मुर्दाबाद के नारेबाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में सभासद अय्यूब कुरैशी ने 15 अगस्त के दिन तिरंगा रैली निकाली थी। इस तिरंगा रैली में कस्बे के काफी लोगों ने हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा लिए रैली कस्बे में घूम रही थी, लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।कुछ शरारती तत्वों ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। हाथ में तिरंगा लिए इन शरारती तत्व की यह करतूत सड़क पर खड़े एक युवक के मोबाइल में कैद हो गई। जिसके बाद उसी युवक ने इस वीडियो को वायरल कर दिया।पूर्व विधायक ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर धरना शुरू कर दिया।