घर पर चल रहा था चिनाई का काम, घोड़ी बग्गी से सामान लेने गया था युवक
करनाल: मृतक सुमित की फाईल फोटो।बुधवार को करनाल के गांव शेखपुरा सुहाना में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक व छोड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने युवक व घोड़ी के शव का पोस्टर्माटम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं मृतक के परिजनों बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार गांव शेखपुरा सुहाना निवासी सुमित(24) के घर पर चिनाई का काम चल रहा था। बुधवार दोपहर को जब सुमित को चिनाई का सामना लेने के बाड़े में जाना था। तो वह छोड़ी बग्गी को साथ लेकर सामना लेने जा रहा था तो रास्ते में हाईटेंशन तार टूट कर गली में पड़ी थी। जैसे ही वह घोड़ी को लेकर तार के उपर से गुजरने लगा तो घोड़ी व सुमित को करंट लग गया और दोनों हाईटेंशन तार के ऊपर ही गिर गए।पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन।सूचना पर पहुंचे परिजनजानकारी देते हुए मृतक सुमित के परिजनों ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की घोड़ी और सुमित हाईटेशन तार के ऊपर पड़े है तो उन्होंने लकड़ी से तार का एक साइड किया और सुमित को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।कई बार दे चुके बिजली निगम को शिकायतग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि व में जितने भी खंभों पर तारे गई हुई है सभी तारे पुरानी है। इन तारों को बदलवाने के लिए कई बार विभाग को शिकायत दे चुके है। इन तारों की वजह से पहले भी गांव में कई हादसे हो चुके है। लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। अगर समय रहते विभाग द्वारा यह तारे बदल दी जाती तो आज सुमित उनके बीच जीवित होता।वर्जनसदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घोड़ी के शव का भी पोस्टमार्टम करवाया गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।