ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

जैन समाज की पहल – कोरोना से राहत पहुंचाने 100 सिलेंडर, 100 ऑक्सीजन मशीन का इंतजाम

रायपुर। इंटरनेट मीडिया में कोरोना महामारी के तीसरे लहर के आने और इसके गंभीर परिणाम होने की बार-बार चेतावनी की पोस्ट आ रही है। भले ही सोशल मीडिया में की गई ज्यादातर पोस्ट भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली होती है, लेकिन जैन समाज ने इसे गंभीरता से लिया है। इसे मात्र अफवाह न मानकर कोरोना बीमारी के भविष्य में घातक परिणाम से बचने के लिए वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को और बेहतर करने का फैसला लिया है। शीघ्र ही जैन दादाबाड़ी में ऑक्सीजन मशीन और सिलेंडर की संख्या को बढ़ाते हुए 100 की संख्या तक पहुंचाया जा रहा है। यहां इमरजेंसी में 24 घंटे मरीजों को घर पहुंच सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

सेवा भावना देख कई समाजसेवी आए आगे

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर बताते हैं कि मार्च महीने में जब कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप फैलने लगा है और अस्पतालों में मरीजों को बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। तब ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट एवं एसपीजी ग्रुप के सहयोग से एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में 10 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन और सिलेंडर की सुविधा शुरू की गई।

धीरे-धीरे समाजसेवी जुड़ते गए और कुछ ही दिनों बाद यह संख्या बढ़कर 45 मशीन और 45 सिलेंडर तक पहुंच गई। जब भी कोई मरीज के स्वजन आते तो मशीन देने की औपचारिकता बाद में पूरी करते, पहले मरीज के लिए ऑक्सीजन मशीन और सिलेंडर उसके घर भिजवाते।

एक महीने में 1100 मरीजों को मिली राहत

महासचिव चंद्रेश शाह ने बताया कि अप्रैल महीने में इन सुविधाओं से 1100 से अधिक मरीजों को राहत पहुंचाई गई। यह सेवाभावना को देखकर कई समाजसेवी मशीन दान करने तैयार हो गए हैं। कुछ ही दिनों में जैन दादाबाड़ी के चिकित्सा बेड़े में 100 ऑक्सीजन मशीन और 100 सिलेंडर शामिल किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न उठानी पड़े।

बच्चाें के लिए पीडिएट्रिक्स ऑक्सीजन

श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने बताया कि कोरोना की अगली चुनौती का सामना करने कंसन्ट्रेटर व सिलेंडर की संख्या बढ़ाई जा रही है। आगे की चुनौतियों को देखते हुए बच्चों के लिए पीडिएट्रिक्स ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी। अब तक रायपुर सराफा एसोसिएशन , परोपकार फाउंडेशन, जीतो रायपुर चेप्टर ने विशेष सहयोग प्रदान किया है।

दिन-रात सेवा देने वालों में समिति के विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, कोषाध्यक्ष सुशील कोचर, महावीर कोचर, पारस बरड़िया, श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष तिलोकचंद बरड़िया, ट्रस्टी द्वय उज्ज्वल झाबक, हेमू गोलछा, एसपीजी ग्रुप से अमित मुणोत, नीलेश गोलछा, पारस पारख, तरुण कोचर, रायपुर सराफा से दीपचंद कोटड़िया, सुरेश भंसाली, जीतो रायपुर चेप्टर के कीर्ति जैन, महावीर सेठिया, स्वरूप सखलेचा ने सक्रिय भूमिका निभाई है।