महिला सफाई कर्मचारी ने यूडीएस कंपनी के मैनेजर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
ग्वालियर। सुपर स्पेशियलिटी में दो महिला सफाई कर्मचारियों ने यूडीएस कंपनी के मैनेजर अरविंद राठौर पर छेड़छाड़ व महिला वार्ड ब्वॉय ने अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारियों के साथ मैनेजर द्वारा की गई अभद्रता व नौकरी से निकालने की धमकी को लेकर कर्मचारियों ने रात में काम बंद कर धरना दे दिया । जिसकी शिकायत कंपू थाना पुलिस को की गई। महिला कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने धमकाते हुए कहा कि शिकायत झूठी निकली तो तुम्हें छह माह के लिए अंदर कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी यूडीएस के मैनेजर अरविंद राठौर को हटाने का निर्देश उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग दिए थे, तब दो माह के लिए हटाया भी गया था। सुपर स्पेशियलिटी अधीक्षक डा.गिरजा शंकर गुप्ता का कहना है कि महिला कर्मचारियों ने हंगामा किया था और पुलिस भी आई थी, पर अब सबकुछ ठीक है। कंपू थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि यूडीएस के मैनेजर पर आरोप लगाया गया है । सुपर स्पेशियलिटी में लगे कैमरों की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा
यह लगाए आरोपः सफाई कर्मचारी का कहना है कि वह सुपर स्पेशियलिटी में ओटी की सफाई कर रही थी, तभी यूडीएस के मैनेजर अरविंद राठौर उसके पास आए और छेड़छाड़ करने लगे। जब विरोध किया तो उन्होंने हाथ पकड़ लिया तभी उसकी सहेली आ गई तो वह चुपचाप चले गए। दूसरी कर्मचारी का कहना है कि मैनेजर की बात न मानने पर उन्होंने गंदी भाषा का प्रयाेग किया। इधर टीबी वार्ड में काम करने वाली महिला वार्ड ब्वॉय का आरोप है कि यूडीएस के मैनेजर द्वारा उससे सफाई का काम करने के लिए दबाव बनाया जाता है। जब उसने कहा कि वह वार्ड ब्वॉय का काम है, वही करेगी ताे उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयाेग किया। इसके साथ ही आधे वेतन में काम कराने की धमकी दी।