मध्य प्रदेश के दमोह से पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी का निधन
दमोह। दमोह से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह लोधी का निधन हो गया। उनका भोपाल में इलाज चल रहा था। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, दमोह के पूर्व सांसद भाजपा के वयोवृद्ध नेता आदरणीय शिवराज सिंह लोधी ‘शिवराज भैया’ ने अस्वस्थता के दौरान भोपाल में अंतिम सांस ली। समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान नेता का जाना अपूरणीय क्षति है। मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।