ब्रेनवाश कर पत्नी और बच्चों का कराया धर्म परिवर्तन
गुजरात में बनासकांठा के एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों के इस्लाम धर्म अपनाने से अवसाद में आकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पति की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हरेश सोलंकी की पत्नी और बच्चों को इस्लाम कबूल कराने के लिए कथित तौर पर ‘ब्रेनवाश’ कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोहेल शेख और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।पालनपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दो आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बनासकांठा के दीसा तालुका के मलगढ़ गांव के रहने वाले सोलंकी ने कथित तौर पर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की असफल कोशिश की। उसका पालनपुर शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रविवार शाम पालनपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सोलंकी के यहां एक नोट बरामद हुआ है।